My job alarm

wheat price today : गेहूं के रेट में तगड़ी बढ़ौतरी, जानिये कहां पहुंच गए गेहूं के भाव

 | 
wheat price today : गेहूं के रेट में तगड़ी बढ़ौतरी, जानिये कहां पहुंच गए गेहूं के भाव
My job alarm (wheat price today)। किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, मंडियों में अनाज के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। गेहूं की सरकारी खरीद (wheat government procurement) बंद हो चुकी है और अब गेहूं के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। गेहूं के भाव (wheat price today) के को लेकर मंडी व्यपारियों का कहना है कि आने वाले दिनों और भी तेजी देखने को मिलेगी। दक्ष‍िण और पश्च‍िम भारत में पहले से ही गेहूं के अध‍िक दाम चल रहा है। केंद्र सरकार की ऑनलाइन मंडी ई-नाम के अनुसार राज्य की अध‍िकांश मंड‍ियों में गेहूं न्यूनत्तम समर्थन मूल्य (wheat MSP) से अध‍िक कीमत पर क‍िसान गेहूं बेच रहे हैं। हालांक‍ि केंद्र सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम लाकर गेहूं के रेट घटाने की कोश‍िश कर रही है, ज‍िसका क‍िसान संगठन व‍िरोध कर रहे हैं।  

आज का गेहूं का भाव (wheat price today )

फिलहाल राजस्थान के बारां ज‍िले की मंडी में गेहूं का दाम (wheat latest price) 2,800 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया है। प्रतापगढ़ ज‍िले की मंडी में गेहूं का दाम 3,031 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल (wheat price today ) तक पहुंच गया है। झालावाड़ ज‍िले की भवानी मंडी (bhawani mandi bhav) में भी 2750 रुपये तक का रेट चल रहा है, जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से अध‍िक है। सरकारी की ओर से इस साल गेहूं की न्यूनत्तम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल (wheat Minimum Support Price) घोष‍ित किया गया है। जहां तक राजस्थान की बात है तो यहां राज्य सरकार ने इस न्यूनत्तम समर्थन मूल्य पर 125 रुपये क्व‍िंटल का बोनस द‍िया है। यानी यहां के सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने पर क‍किसानों को 2400 रुपये क्व‍िंटल का रेट मिला है।

गेहू का रेट कम करने के लिए सरकार लगा रही जोर

केंद्र सरकार गेहूं के दाम (gehu ka rate) पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसल‍िए 2 साल से एक्सपोर्ट बैन है। साथ ही सरकार 2325 रुपये क्व‍िंटल के दाम पर वो 1 अगस्त से रोलर फ्लोर म‍िलर्स को अपने स्टॉक से गेहूं बेचने जा रही है, जिससे क‍ि दाम इसी के आसपास रहे। हालांक‍ि, इस स्कीम को घोष‍ित करने के बाद भी अब तक बाजार में गेहूं के दाम (wheat rate today) में नरमी देखने को नहीं म‍िली है। बाजार में दाम अभी भी 2450 रुपये क्व‍िंटल से अध‍िक ही दाम चल रहा है। केंद्र सरकार ने दावा क‍िया है क‍ि इस साल गेहूं का उत्पादन (wheat production) र‍िकॉर्ड 1129.25 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष के गेहूं उत्पादन से 23.71 लाख टन अधिक है। ज्यादा है। र‍िकॉर्ड उत्पादन के दावों के बावजूद सरकार अपने लक्ष्य ज‍ितना गेहूं नहीं खरीद पाई है। इससे बाजार दबाव में है और गेहूं के रेट बढ़ रहे हैं।

राजस्थान की प्रमुख मंड‍ियों के गेहूं का रेट

राजस्थान के पाली ज‍िले की सुमेरपुर मंडी (Mandi wheat price) में 19 जुलाई को गेहूं का न्यूनतम दाम 2450, औसत भाव 2582 और अध‍िकतम दाम 2,690 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। वहीं प्रतापगढ़ ज‍िले में 19 जुलाई को गेहूं का न्यूनतम दाम 2445 और अध‍िकतम दाम 3031 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। प्रतापगढ़ ज‍िले की छोटी सादड़ी मंडी (saadat mandi wheat price) में गेहूं का न्यूनतम रेट 2,567 और अध‍िकतम दाम 3,000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा। उदयपुर की फतेहनगर मंडी (fatehnagar wheat price ) में 19 जुलाई को गेहूं का न्यूनतम दाम 2538और अध‍िकतम दाम 2843 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल पर बिका।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now