My job alarm

wheat price : गेहूं के भाव में 500 से 700 रुपये की तेजी, जानिये नए रेट

Mandi Bhav Today :इस साल फसलों के दामों कई दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि कई फसलों में मंदी व तेजी (Wheat Price Today) देखने को मिली है, लेकिन गेहूं के भाव में पिछले कई दिनों से तेजी बरकरार है। अगर इस सीजन की बात करें तो अब तक गेहूं के भाव में (rise in wheat prices) 500 से लेकर 700 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है। आइये गेहूं के ताजा भाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 | 
wheat price : गेहूं के भाव में 500 से 700 रुपये की तेजी, जानिये नए रेट

My job alarm - (latest crop rates) फिलहाल मंडियों में धान की आवक जोरों पर है। मंडियों में खरीफ की फसलों की खरीद का दौर चल रहा है और किसान खेतों में रबी की फसलों की बिजाई की तैयारी भी कर रहे हैं। मंडियों में सभी फसलों के भाव (latest wheat prices) में मंदी और तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन पिछले कई दिनों से गेहूं के भाव में (Delhi Wheat Price) तेजी बरकरार है। व्यापारियों  के मुताबिक गेहूं के भाव ने इस सीजन का रिकार्ड तोड़ दिया है और गेहूं के रेट 3600 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा सोयाबीन की आवक (Soyabeen arrivals increase) में तो इजाफा हुआ है, मगर भाव में तेजी देखने को नहीं मिल रही। 

 

इस भाव बिक रहा गेहूं

 


बता दें कि मंडी व्यापारियों की जानकारी के अनुसार विभिन्न मंडियों में उच्च क्वालिटी (high quality wheat) वाले गेहूं का भाव 3600 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, वहीं मध्यम क्वालिटी वाले गेहूं का (UP Wheat Price) रेट लगभग 3000 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास रहा। इसके अलावा निम्न स्तर वाला (low quality wheat) गेहूं मंडी में 2650 रुपये से लेकर 2750 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार गेहूं के भाव में (MP Gehu Rate) तेजी का दौर जारी रहेगा।  

 


आम उपभोक्ताओं पर पड़ रहा असर

 


अगर इस सीजन की बात करें तो गेहूं के रेट में अब तक 500 रुपये से लेकर 700 रुपये प्रति क्विंटल की (MP Wheat Price) तेजी देखने को मिली है। गेहूं के भाव में लगातार आ रही तेजी का सबसे ज्यादा असर आम लोगों पर पड़ेगा। क्योंकि उनको फिलहाल आटा 33 रुपये से लेकर 36 रुपये किलो के भाव में मिल रहा है। आटा इतना महंगा (expensive flour) होने के कारण गरीब लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि सरकार गेहूं के (MP Gehu Rate) दाम में तेजी पर रोक लगाने का प्रयास भी कर रही है। इसको लेकर सरकार ने जहां स्टॉक लिमिट लागू कर दी है, वहीं गेहूं के निर्यात पर भी (ban on export of wheat) प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन इसके बावजूद भी गेहूं के भाव बढ़ रहे हैं।

 

गेहूं में तेजी तो सोयाबीन के रेट धड़ाम

 

बता दें कि किसानों को जहां गेहूं के अच्छे दाम मिलने से फायदा हो रहा है, वहीं सोयाबीन के रेट कम (soyabeen rates low) होने से नुकसान भी हो रहा है। हालांकि बीते दिन मंडियों में सोयाबीन की आवक भी कम रही, लेकिन उससे पहले आवक का आंकड़ा आसमान छू गया था। फिलहाल किसानों की सोयाबीन की फसल (soyabeen crop) 4050 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 4650 रुपये प्रति क्विंटल तक के रेट में बिक रही है।

किसानों के मुताबिक इस बार उत्पादन भी कम


भले ही किसान इस बार सोयाबीन का उत्पादन कम बता रहे हैं, लेकिन सोयाबीन प्रोसेस के संगठन सोपा के अनुसार सोया का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। वहीं आने वाले दिनों आवक अधिक होने के कारण सोयाबीन में 200 रुपये प्रति क्विंटल मंदी के भी आसार हैं। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भी सोया खली में मंदी का दौर जारी है।


दिवाली पर छुटिटयों का भी मंडियों में पड़ेगा असर


मंडियों में इस हफ्ते के बाद दिवाली की छुटिटयों शुरू हो जाएंगीं। क्योंकि व्यापारी संघ (Business News) ने 29 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक दिवाली पर अवकाश करने का फैसला लिया है। इस वजह से मंडियों में फसलों की बोली नहीं हो पाएगी और खरीद फरोख्त का काम भी बंद रहेगा। इससे मंडियों में फसल लेकर आए किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now