My job alarm

wheat gram price : गेहूं-चने के बढ़ गए रेट, खाने के तेल के भी भाव करें चेक

 | 
wheat gram price : गेहूं-चने के बढ़ गए रेट, खाने के तेल के भी भाव करें चेक
My job alarm (wheat gram price) : किसानों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, आज के दिन मंडियों में गेहूं, चने (gehun chana mandi bhav) के भाव में उछाल देखने को मिला है और इसके साथ ही अन्य फसलों के रेट में भी तेजी दिखी है। भामाशाहमंडी (bhamashah mandi bhav) की विभिन्न कृषि जिंसों की आवक 30 हजार कट्टे की रही। वहीं, सोयाबीन और सरसों के भाव ने इस बार किसानों को निराश किया है। मंडी में लहसुन का भाव 19 हजा रुपये प्रति क्विंटल रहा है। लहसुन की आवक लगभग 8000 कट्टे की रही। थोक बाजारों में लहसुन के भाव स्थिर देखने को मिले।

गेहूं, चना, धान आदि फसलों का भाव (wheat gram price today)

गेहूं (wheat price) 2550 से 2770 रुपये, धान सुगन्धा 2200 से 2761, धान (1718) 3600 से 4051, धान (1509) 2800 से 3150, धान पूसा 2760 से 3451, सोयाबीन 4100 से 4461, सरसों 5000 से 5750 रुपये, अलसी 5300 से 5750 रुपये, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4100 रुपये रहे। वहीं बाजरा 2000 से 2160, जौ नया 1900 से 2150, मक्का 2000 से 2450, तिल्ली 11600 से 13550, मैथी 4760 से 5350, कलौंजी 13000 से 17860, धनिया सूखा बादामी 6000 से 6300, रंगदार 6700 से 7800, मूंग नया 6500 से 8000, धनिया ईगल 6300 से 6600, उड़द नया 7000 से 8600, चना देशी (gram price) 6000 से 6600 , चना मौसमी 5900 से 6650, चना पेप्सी का भाव 5900 से 6750 रुपए प्रति क्विंटल रहा है।

चावल और दाल का भाव (Rice and pulses price)

चावल और दाल : बासमती चावल 6500-11600 रुपये, पौना 6500-7300, डबल टुकड़ी 4200 से 4800, टुकड़ी 3000से 3400, गोल्डन बासमती साबुत 10100-10400, पौना 4000-5300, डबल टुकड़ी 3600-3960, कणी 3150-3200, तुअर 16500-18500, मूंग 9500-10300, मूंग मोगर 9500-11500, उड़द 10500 से 12300, उड़द मोगर 11000-14000, मसूर 7500-7900, चना दाल 8100-8500, पोहा का भाव 3900-5600 रुपए क्विंटल रहा।

खाद्य तेल का ताजा भाव (edible oil price)

भारत विदेशों में खाद्य तेल (edible oil rate) का सबसे ज्यादा निर्यात करता है। इस समय खाद्य तेल का कम निर्यात होता है। लेकिन फिर भी खाने के तेल के रेट लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1790, चंबल 1780 रुपये, सदाबहार 1750 रुपये, लोकल रिफाइंड (Local Refined Rate) 1580 रुपये, सोयुग गोल्ड 1690, सरसों स्वास्तिक 2110 रुपये, अलसी 2020 रुपए प्रति टिन रहा। मूंगफली (Peanut Oil Rate) : ट्रक 2985, स्वास्तिक निवाई 2690, कोटा स्वास्तिक 2540, सोना सिक्का 2860 रुपए प्रति टिन रहा।

देसी घी का भाव

आज के घी के रेट (desi ghee rate) की बात करें तो कुछ तेजी देखने को मिल ही है। मिल्क फूड 7650, कोटा फ्रेश 7520, पारस 7760, नोवा 7300, अमूल 9100, सरस 8420, मधुसूदन 8420 रुपए प्रतिटिन वहीं, वनस्पति घी: का भाव 1530 प्रतिटिन रहा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now