My job alarm

Relationship Tips: आपका पार्टनर तो नहीं दे रहा धोखा, इन 5 चीजों से लग जाएगा पता

Relationship Tips : रिलेशनशिप में धोखा अब आम सा हो गया है, लेकिन इसकी वजह से सामने वाला पर क्या गुजरती है उसका अंदाजा दूसरे को नहीं होता, व्यक्ति पूरी तरह से टूट जाता है। ऐसे में अगर आपको भी लगता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा  दे रहा है तरो  इस तरीके पता कर सकते हैं। 

 | 
Relationship Tips:  आपका पार्टनर तो नहीं दे रहा धोखा, इन 5 चीजों से लग जाएगा पता

My job alarm (ब्यूरो) : आजकल रिलेशनशिप (Relationship) में सामने वाला कब धोखा दे दे इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल हो गया है। अधिकतर रिलेशनशिप (Relationship Tips) आज चीट यानी धोखे की वजह से कुछ महीने भी नहीं चलते हैं। ऐसे में अगर आपको भी लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड धोखा दे रहा है तो आप उनकी हरकतों से इसका पता लगा सकते हैं आईये नीचे जानते हैं।

 

जब पार्टनर आपकी न ले राय


जब कपल्स रिलेशनशिप में होते हैं तो हर डिसीजन दोनों मिलकर (Mutually) लेते हैं, लेकिन अगर आपका पार्टनर अब आपकी राय को तवज्जो नहीं देता है और हर फैसला अकेले ही लेने लग गया है तो समझ जाएं की दाल में कुछ काला है। 


बातों को न समझना


जब पार्टनर (Relationship Partner) आपकी बातों को अहमियत न दे या आप दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग कम होने लगे तो समझिये आपका रिश्ता (Relation) खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। 

 

न मिलने के बहाने


आपका पार्टनर (Life partner) अगर आपकी हर बात को मना करने लग जाए और आपके साथ कहीं जाने या मिलने पर कतराए तो समझ जाइए अब उसकी लाइफ में वो किसी और को इंपॉर्टेंस देने लगा है।

 

कमिटमेंट पूरा न करना


जब आपका पार्टनर अगर कमिटमेंट से घबरा रहा है या फिर इस बारे में बात करने से कतरा रहा हो तो आपका रिलेशन (Relationship) आगे जाकर खत्म हो सकता है।

 

बोलने लगे झूठ


आपका पार्टनर (Relationship Partner) आपसे झूठ बोलकर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहै है, या कहीं ट्रिप पर जा रहा है। साथ ही आपको समय देने के बजाए हमेशा दूसरी चीजों में व्यस्त रहता है तो ये आपके रिश्ते के लिए खतरे की घंटी है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now