Liquor in Steel Glass : स्टील के गिलास में शराब पीने से क्या होता है, पीने वालों को पता होनी चाहिए ये बात

Liquor in Steel Glass : : शराब पीने सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन फिर भी लगातार शराब पीने का चलन बढ़ता जा रहा है। मेट्रो सिटी में इसका चलना और भी ज्यादा है। माने की लोग इसे लाइफ स्टाइल का हिस्सा समझने लगे हैं। ऐसा अक्सर होता है कि अधिकतर लोग कांच के गिलास में ही शराब पीते हैं। क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि अल्कोहल को स्टील के गिलास में क्यों नहीं पीया जाता। इस सवाल का जवाब भी बड़ा अजीब है।  यहां हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं।

 | 

My job alarm (Liquor in Steel Glass) : बियर, वाइन, व्हिस्की या अन्य अल्कोहलिक पदार्थ पीते हुए अक्सर आपने लोगों को देखा होगा। आपको ये बताने की जरुरत कतई नहीं है की एक आदमी के लिए शराब या बियर कितनी मायने रखती है। अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति शराब तब पीता है जब वह जिंदगी में कुछ खो देता है या वह उदास होता है। इसके अलावा खुशी में भी खूब जाम छलकाए जाते हैं।  दरअसल शराब व्हस्की या फिर बियर (Liquor) की गंध, स्वाद, नशा आदि लोगों को अपनी तरफ खींचती है। दुनिया भर में शराब सबसे ज्यादा शीशे के गिलास में ही परोसी जाती है। देखा जाए तो पीने के शौकीन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पैमाना किस चीज का बना है। आपने अक्सर फिल्मों में या फिर आमतौर पर भी देखा होगा कि लोग शराब पीते समय स्टील का गिलास (Liquor in Steel Glass) नहीं लेते। 
इसके बजाय वो  कांच के ग्लास का इस्तेमाल करते हैं। अब आपके मन में ये सवाल भी जरूर होगा कि आखिर स्टील के गिलास में शराब पीने से क्या होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि वो कौन सी वजह है, जिसके चलते लोग स्टील के गिलास की बजाय कांच के गिलास (alcohol glass) में शराब पीना ही पसंद करते हैं।


स्टील के गिलास में शराब पीने का नुकसान


आपने शायद ही किसी को को स्टील के गिलास में शराब (Liquor) पीते देखा हो। अगर बात मज़बूरी की करें तो अलग बात है, वरना किसी को भी स्टील के गिलास में शराब पीना पसंद नहीं है। स्टील के गिलास की जगह लोग प्लास्टिक के गिलास में भी जाम छलकाते देखे होंगे। अब आपके मन में सवाल जरुर आता होगा कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या है। 
हम आपको बता दें कि स्टील के गिलास में शराब, बीयर, व्हिस्की पीने का किसी के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। एक्सपर्ट का कहना है कि स्टील के गिलास में शराब पीने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है।


स्टील में ही बनती है शराब 


शुरूआत में फरमेंटिंग टैंक (alcohol fermenting tank) से लेकर फिल्टरिंग उपकरण तक शराब जिन बर्तनों में बने जाती है, वो सभी स्टील के ही होते हैं। अगर स्टील के टैंकों में शराब रखने से स्टील के गिलास में शराब या फिर पीने वाले को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होता, तो शराब स्टील के बर्तनों में नहीं बनाई जाती। बाजार में तो कुछ स्टायलिश बीयर (Beer) मग भी मौजूद हैं, जो स्टेनलेस स्टील से ही बने होते हैं और तो और, कॉकटेल्स बनाने के शेकर्स और दूसरे मिक्सिंग उपकरण भी स्टील के ही बने होते हैं।  इसके बाद भी ऐसी कौन सी वजह है कि लोग स्टील के गिलास में शराब पीना पसंद नहीं करते हैं।


लोग शराब को करते हैं महसूस 


बड़े बड़े अमीर घरानों से लेकर फिल्मों में दिखने वाले हाई प्रोफाइल लोग स्टील के गिलास में शराब (Liquor in Steel Glass) पीने को थोड़ा ओहदे से कम समझते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि लोगों के लिए शराब पीने से अधिक जरूरी चीज है उसे महसूस करना। 
स्टील के गिलास में शराब दिखती नहीं है ऐसे में वो जो शराब पीने का अहसास होता है नहीं मिल पाता है। लोगों में ये भी मिथ है कि स्टील में शराब पीने से सेहत को नुकसान तो नहीं होता। लेकिन, ये एक गलत धारणा है, क्योंकि किसी भी शोध में ये नहीं पाया है कि कांच के गिलास के मुकाबले स्टील के गिलास में शराब (Liquor) पीने से ज्यादा नुकसान होता हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
News Hub