Helicopter Rent: हेलीकॉप्टर में लाना चाहते हैं दुल्हन, जानिये कितना लगता है किराया
My job alarm - (helicopter for marriage) आप जानते हैं कि इस फेस्टिव सीजन के साथ शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा हैं। अगर अपने जीवन साथी को अनमोल तोहफा देकर शादी को जीवन का सबसे यादगार पल बनाने के आप कुछ खास कर (how to book helicopter for marriage) सकते हैं। इस खास में हेलीकॉप्टर से आपके जीवनसाथी की विदाई भी हो सकती है। यदि आप भी इस बारे में सोच रहे हैं तो आइए हम आपकी इस चाहत को आसान बना देते हैं। यहां आपको बताते हैं कि (Airport Diary) आपको हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए कितने रुपए की जरूरत होगी और बुकिंग की प्रक्रिया कैसे पूरी होगी।
हेलीकॉप्टर में बारात लेकर जाने का सपना पुरा करना लोगों को थोडा मुश्किल लगता हैं क्योंकि सबके पास खुद का हेलीकॉप्टर नहीं होता हैं लेकिन आप हेलीकॉप्टर किराए पर लेकर अपना ये (Private Helicopter Booking) सपना पुरा कर सकते हैं। देश में कई कंपनियां हेलीकॉप्टर किराए पर देती हैं। इनमें अरिहंत, पवन हंस, बद्री हेलीकॉप्टर्स, ब्लूहाइट्स एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, एयर चार्टर्स इंडिया, एक्रेशन एविएशन आदि शामिल हैं। ये कंपनियां देशभर के लिए अपनी सर्विस देती हैं।
कैसे होगी शादी के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग -
हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए आपके पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध हैं। यदि आप (Delhi Airport) हेलीकॉप्टर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं, तो लगभग सभी प्रमुख ट्रैवल साइट्स पर जाकर आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते हैं। ऑफ लाइन बुक (helicopter cost for wedding in India) करने लिए आपको दिल्ली एयरपोर्ट की G-5 बिल्डिंग या नेहरू प्लेस जाना होगा ।
कितना होता है किराया?
बता दें कि हेलीकॉप्टर का किराया आपको साइज, सीट और दूरी के अनुसार तय करके बताया जाता हैं। इसके साथ हेलीकॉप्टर को घंटे के हिसाब से बुक कराया जाता है। ऐसे में किराया प्रति घंटे के हिसाब से (helicopter booking price for marriage) तय होता है। हेलीकॉप्टर के किराए की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये प्रति घंटे होती है। आप इसे जितनी दूर और जितनी देर के लिए ले जाना चाहते हैं, उस हिसाब से कुल किराया होता है। यह 2 लाख या 5 लाख या 10 लाख भी हो सकता है।
यह खर्च भी होता है शामिल -
हेलीकॉप्टर को बुक करने के बाद ही इसका खर्च खत्म नहीं हो जाता हैं बल्कि इसके अलावा अनेकों खर्चें व कईं चीजों (helicopter rent) का इंतजाम भी करना पडता हैं। जैसे कि इसमें लैंडिंग वाली जगह को तैयार करना, वहां अंग्रेजी का अक्षर एच (H) लिखवाने के लिए पेंटिंग करवाना आदि शामिल होता है। इन चीजों में अतिरिक्त खर्च आता है। ज्यादातर हेलीकॉप्टर कंपनियां इसमें आने वाले खर्चे को अलग से लेती हैं।
लेनी होती हैं कई परमिशन -
आप हेलीकॉप्टर को सीधा ही बुक नहीं करवा सकते हैं बल्कि इसके लिए कई तरह की परमिशन भी लेनी होती हैं। पहली परमिशन (Private Helicopter Booking) एयरफोर्स की तरफ से दी जाती है। वहीं दूसरी परमिशन एयरपोर्ट अथॉरिटी या स्थानीय प्रशासन से लेनी होती है। हालांकि इन परमिशन को लेने का काम हेलीकॉप्टर ऑपरेटर का होता है। बुकिंग कराने वाले का नहीं।