My job alarm

Cheapest Furniture Market : दिल्ली-एनसीआर की इन 4 मार्केट में मिलता है बेहद सस्ता फर्नीचर, दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग

Cheapest Furniture Market : अगर आप अपने घर या ऑफिस के फर्नीचर को बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसे में आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप फर्नीचर (Delhi Furniture Market) और इंटीरियर को सजाने का सामान कहां से खरीदें तो इस खबर में आज हम आपको Delhi-NCR कुछ ऐसी मार्केटों के बारे में बताने जा रहे है जहां बेहद ही सस्ते दामों में सामान मिलता है और दूर-दूर से लोग समान खरीदने आते है-

 | 
Cheapest Furniture Market : दिल्ली-एनसीआर की इन 4 मार्केट में मिलता है बेहद सस्ता फर्नीचर, दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग

 My job alarm - Delhi-NCR Furniture Market: अगर आप अपने घर या ऑफिस के फर्नीचर को बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसे में आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप फर्नीचर और इंटीरियर को सजाने का सामान कहां से खरीदें. तो ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल, आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ ऐसे फर्नीचर के मार्केटों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको बड़े ही सस्ते में अच्छा सामान मिल जाएगा... तो चलिए आइए जान लेते है इस खबर में-

कीर्ति नगर का फर्नीचर मार्केट-
दिल्ली के कीर्ति नगर का फर्नीचर मार्केट (Best Furniture Market) एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार है. इस मार्केट में आपको 500 से अधिक रिटेलर और थोक विक्रेताओं के साथ हर जरूरत का सामान मिल जाएगा. कटलरी, लिनेन, वार्डरोब से लेकर काउच और डाइनिंग टेबल (Dinning Table) तक आप यहां से अपने घर या ऑफिस के लिए हर एक चीज खरीद सकते हैं.

यहां फर्नीचर की कीमत चार हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपए तक है. इस फर्नीचर मार्केट में पहुंचने के लिए कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से आपको ई-रिक्शा या ऑटो लेना होगा. मेट्रो स्टेशन से केवल 10 मिनट की दूरी पर ही ये बाजार है.

बाजार खुलने का समय: मार्केट सोमवार को छोड़कर हर दिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक खुलती है.

पंचकुइयां रोड फर्नीचर मार्केट-
 90 के दशक सेपंचकुइयां रोड फर्नीचर बाजार लोगों के बीच काफी फेमस है. यह लोगों का काफी पसंदीदा फर्नीचर बाजार है. यहां से आप अपने घर को सजाने के लिए ट्रेडिशनल राजस्थानी टेबल (traditional rajasthan table) से लेकर लकड़ी से बना हर सामान खरीद सकते हैं. इस बाजार में काफी मजबूत लकड़ी के फर्नीचर मिलते हैं, जो आपके घर के इंटीरियर (Home Interior) को एक क्लासिक टच (classic touch) देंगे और अगर आप विंटेज पीस से अपना घर सजाना चाहते हैं तो इस मार्केट में एक बार जरूर जाएं. यहां फर्नीचर की कीमत एक हजार रुपए से शुरू होकर 15 हजार रुपए तक है.

बाजार खुलने का समय: मार्केट सोमवार को छोड़कर हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 8:30 बजे तक खुली रहती है.

गुरुग्राम का बंजारा मार्केट-
 बंजारा मार्केट सेक्टर 54 में स्थित है. ये गुरुग्राम का फेमस मार्केट है. इस मार्केट में आपको घर या ऑफिस में रखने के लिए फर्नीचर, घरेलू सामान और सजावट की चीजें आसानी से मिल जाएंगी. यहां से आप सिरेमिक बर्तन, पर्दे, अलमारियां, फ्रेम, विंटेज डिजाइनिंग के शीशे भी खरीद सकते हैं. यहां आप जमकर मोलभाव भी कर सकते हैं. यहां सामान की कीमत 50 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक है.

बाजार खुलने का समय: मार्केट सप्ताह के 7 दिन सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहती है.

अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट-
 अमर कॉलोनी बाजार एंटीक चीजों के लिए जाना जाता है. यहां से आप पुराने समय की कई एंटीक चीजें खरीद सकते हैं. इनमें औपनिवेशिक शैली (colonial style) की आर्मचेयर, बुकशेल्फ, एंटीक घड़ियां भी शामिल हैं. यहां से आप पॉकेट फ्रेंडली स्टाइलिश होम-डेकोरेशन (Pocket friendly stylish home-decoration) की भी शॉपिंग कर सकते हैं. यहां चीजों की कीमत एक हजार रुपए से शुरू होकर 2500 रुपए तक है.

बाजार खुलने का समयः अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट मंगलवार को छोड़कर हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुलती है.

दिल्ली का जेल रोड मार्केट-
 जेल रोड मार्केट पश्चिमी दिल्ली का एक अच्छा मार्केट है. यहां आप जब भी आएंगे, तो आपको एक लंबी कतार में दुकानें देखने को मिल जाएंगी. हर दुकान पर तरह-तरह की वैरायटी वाले फर्नीचर आसानी से उपलब्ध होंगे (Variety of furniture will be easily available)
. यहां से आप डिजाइनर पर्दे, गद्दे, घड़ियां, लाइटें भी खरीद सकते हैं. यहां सामान की कीमत पांच हजार रुपए से शुरू होकर 1,00,000 रुपए तक है.

बाजार खुलने का समय: जेल रोड मार्केट बुधवार को छोड़कर हर दिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुलती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now