Sapna Choudhary और Monika Choudhary में छिड़ी थी रागिनी की जंग, वीडियो वायरल
Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी का बड़ा नाम है अक्सर उनके नए पुराने वीडियो का फैंस जमकर लुफ्त उठाते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary ragini video) और मोनिका चौधरी में रागिनी कार्यक्रम के दौरान डांस की जंग छिड़ी है। हालांकि ये वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन फिर भी फैंस इस वीडियो को टकटकी लगाए देख रहे हैं।
![Sapna Choudhary और Monika Choudhary में छिड़ी थी रागिनी की जंग, वीडियो वायरल](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/9309d1ee30e0c2458bbdb62d052b06b7.jpg)
My job alarm - सपना चौधरी के डांस के दीवाने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं । लेकिन हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में दोनों हसीनाओं को एकसाथ स्टेज पर थिरकते हुए देखना किसी सौगात से कम नहीं है। सपना चौधरी और मोनिका चौधरी (monika choudhary dance video) जब इस गाने में एक साथ परर्फोमेंस देती है तो फैंस इन दोनों को देख दीवाने हो जाते हैं। ये वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया पर ढाया कहर
हाल ही में जो गाना फिर ट्रेंड कर रहा है उसके सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Dance) और मोनिका चौधरी में रागिनी कार्यक्रम के दौरान डांस की जंग छिड़ी है। इसमें ये दोनों मशहूर डांसर्स हरियाणवी गाने 'रेट बढ़गे' (ret badhage Dance Video) गाने पर जमकर परफार्मेंस दे रही है। इस गाने में इन दोनों मशहुर डांसर्स के डांस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दोनों हसीनाओं का धांसू परफार्मेंस
इस डांस वीडियो में स्टेज पर सपना चौधरी और मोनिका चौधरी दोनों मौजूद हैं। इसमें ये दोनों डांसर्स एक दुसरे को टक्कर देने की बजाय जुगलबंदी करती हुई नजर आ रही हैं। इन दोनों हसीनाओं (Sapna Choudhary or monika choudhary ka Dance Video) को एक साथ स्टेज पर डांस करते देखना किसी तोहफे से कम नहीं है। डांस के साथ-साथ ये दोनों डांसर्स एक दुसरे के साथ हंसी ठिठोली भी कर रही हैं।