My job alarm

Sapna ka Dance : बलम मनै ले जा पर सपना चौधरी ने वन टू वन हिलाई हैव्वी कमर, खूब बरसे नोट

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी को अपने यूनिक डांस से अलग पहचान मिली है। सपना चौधरी को चाहने वाले उनके डांस को खूब पसंद करते हैं। सपना चौधरी को चाहने वालों ने उनको दुनिया में देसी क्वीन और डांसिंग क्वीन (sapna chaudhary ka dance)  के नाम से जानते हैं। सपना चौधरी के वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं। सपना चौधरी के वीडियो आते ही इंटरनेट का पारा बढ़ा देते हैं। 

 | 
Sapna ka Dance : बलम मनै ले जा पर सपना चौधरी ने वन टू वन हिलाई हैव्वी कमर

My job alarm (sapna ka dance) : सपना  चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हाल के दिनों में सपना चौधरी मां बनीं हैं। उनके मां बनने के बाद उन्होंने एक बड़ा शो भी अपने गांव में किया था। सपना चौधरी (sapna dance video) के पुराने वीडियो पर लगातार वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। उनके डांस ने इंटरनेट का पारा बढ़ा रखा है सपना चौधरी के धमाकेदार डांस वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं। 

लोग सपना चौधरी के दीवाने हैं। जैसे ही सपना चौधरी के किसी शो के बारे में फैंस को खबर होती है तो कोशिश रहती है कि शो में पहुंचे। यहीं कारण है सपना के शोज (sapna chaudhary stage show) में पैर रखने तक की जगह नहीं रहती। लोग दूर दूर से उनका डांस देखने पहुंचते हैं। जो नहीं पहुंच पाते तो वो इंटरनेट पर उनके वीडियो देखते हैं। उनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। 


बलम मनै ले जा पर सपना चौधरी ने किया स्टेज तोड़ डांस


सपना चौधरी ने हरियाणवी से शुरू कर, पंजाबी, भोजपुरी, बॉलीवुड, बिग बॉस आदि जगहों पर अपने हुनर की धाक जमाई है। उन्होंने कई भाषाओं के गानों पर कमर चलकाई हैं। सपना चौधरी (sapna chaudhary viral dance) ने धर धर के गानों पर ठुमके मारकर गानों को भी हिट किया है। इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सपना ने जो डांस किया है, शायद ही फैंस ने पहले देखा होगा। बलम (Balam) गाने पर सपना ने अपने हैवी ठुमकों, हैवी फीगर को मटकाया है। टाइट सूट में सपना चौधरी ने गजब का बवाल काटा है। 

वीडियो में देसी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी गजब का डांस कर रही हैं। सपना चौधरी (sapna dance) के इस गाने में कमाल के डांसिंग स्टेप्स (Dance Staps) हैं। सपना चौधरी के के इस डांस को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर काफी भीड़ है। 
सपना के ठुमकों को लोग मोबाइल में कैद करते नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी को देखकर लोग खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। सपना चौधरी को देखने के लिए लोग एक दूसरे के कंधों पर से झांक रहे हैं। 

 

 

Sapna Choudhary ने 13 साल पहले शुरू किया था डांस


सपना चौधरी को ये प्यार उनकी मेहनत की बदौलत मिला है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपनी मेहनत के दम पर सलमान खान के शो बिग बॉस में अपनी धाक जमा चुकी हैं। उनकी आज के समय घंटों की कमाई लाखों में है। सपना चौधरी के 13 साल के संघर्ष की बदौलत ये संभव हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now