My job alarm

Sapna ka Dance : घूंघट की ओट मैं पर सपना चौधरी ने ला दिया भूचाल, लटके झटकों से लोगों को किया दीवाना

Sapna ka Dance :  सपना चौधरी डांस की दुनिया पर एकतरफा राज कर रही हैं। उनके डांस मूव्स उनके चाहने वालों किे जहन में बस गए हैं। लोगों को उन्होंने अपने देसी अंदाज से दीवाना बना दिया है। सपना चौधरी को देखने के लिए हजारों दर्शक उनके कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं। बाउंसरों को भी फैंस को संभालना मुश्किल हो जाता है। सपना के वीडियो इंटरनेट (sapna choudhary dance) पर भी खूब वाहवाही बटौर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर भूचाल ला दिया है। 

 | 
Sapna ka Dance : घूंघट की ओट मैं पर सपना चौधरी ला दिया भूचाल

My job alamr (Sapna Choudhary) :  डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को आज बच्चा बच्चा जानता है। सपना चौधरी ने अपने डांस (sapna dance) के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। बिग बॉस फेम सपना चौधरी के ठेठ हरयाणवी अंदाज (sapna choudhary dance video) के डांस ने लोगों की दिल की धड़कन तेज कर रखी है। उनके डांस स्टेप लाइव हो या ऑनलाइन हर जगह ऐसे ही छाए रहते हैं। 


सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। सपना चौधरी के इस वीडियो में दर्शक भी मस्ती करते दिख रहे हैं। सपना चौधरी का यूनिक डांस तहलका मचाए हुए है। इस वीडियो में सपना चौधरी घूंघट में नागिन डांस (nagin dance) कर रही हैं।

 

सपना चौधरी के फेस एक्सप्रेसशन के लोग हुए दीवाने


स्टेज के बाद अब सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी छाई हुईं हैं। उनका हर वीडियो वायरल हो जाता है। अब सपना चौधरी (sapna choudhary) का एक और वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में सपना चौधरी नागिन डांस से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। हरियाणवी गाने (haryanvi songs) पर ही वह नागिन डांस सपना कर रही हैं। मेरा चांद लुका है यारो घूंघट की ओट मैं (Ghunghat Ki Oat Mein) नाम के इस गाने पर सपना चौधरी ने ट्रांसपेरेंट दुपट्‌टे में घूंघट में से ऐसे फेस एक्सप्रेशन दिए हैं कि कोई भी दीवाना हो जाए। उन्होंने इस वीडियो में अपने देसी अंदाज में मस्त डांस किया है। 

जब गाना शुरू होता है तो सपना चौधरी हल्के हल्के कदमों से स्टेज पर चलती हैं। वह हल्के हल्के ठुमके लगाती हैं, फिर एक दम से पूरी एनर्जी से अपने बदन को ऐसा हिलाती हैं कि लोगों के दिल हिल गए। सपना चौधरी ने अपने प्रशंसकों को नागिन डांस (sapna choudhary nagin dance) भी करके दिखाया। सपना चौधरी का ये अंदाज देख फैंस खूद को रोक नहीं पाए। उन्होंने सपना चौधरी पर जमकर पैसे बरसाए।  

 

Sapna Choudhary ने जमीन से की शुरुआत


सपना चौधरी ने आज जो डांस की दुनिया में महारत हासिल की है, वो एक दिन में नहीं बनी है। सपना चौधरी दिल्ली की रहने वाली हैं, उन्होंने हरियाणवी रागनियों (sapna choudhary journey) से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने हरियाणवी रागनियों में डांस परफोर्मेंस देना शुरू किया, जिसे खूब पसंद किया गया।

लोग यहीं से उनके दीवाने होते चले गए, फिर तो सपना चौधरी ने भी पिछे मुड़कर नहीं देखा। सपना चौधरी यहीं से बिग बॉस, बॉलीवुड और कान्स अवॉर्ड शो तक विदेशी धरती पर रेड कार्पेट पर चलीं। 


सपना चौधरी 3 घंटे की इतनी लेती है फीस


सपना चौधरी के दीवानों की ही बदौलत वह डांस की दुनिया की बेताज क्वीन बन गई हैं। उनके डांस को देखने के लिए दर्शकों की लंबी लाइन लगती है। उनके स्टेज शोज के टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि सपना चौधरी (sapna choudhary ki fees) अपने तीन चार घंटे के स्टेज शो की फीस 20 से 25 लाख रुपये तक भी चार्ज करती हैं। ये सपना चौधरी की वर्षों की मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now