My job alarm

sapna choudhary dance : गाम मै हवा कसूती सै पर सपना चौधरी ने हिलाई फर्राटेदार कमर, बूढ़ों में भी आया जोश

sapna choudhary dance : डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी आज कामयाबी के उस मुकाम पर आ पहुंची हैं जहां उनकी एक झलक देखने के लिए चाहने वाले बेताब हुए नजर आते हैं। सपना चौधरी का नाम सुनते ही कोई भी गाना मिनटों में वायरल हो जाता है। सपना चौधरी के यूनिक डांस (sapna choudhary dance) के युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक दीवाने हैं।

 | 
sapna choudhary dance : गाम मै हवा कसूती सै पर सपना चौधरी ने हिलाई फर्राटेदार कमर

My job alarm (sapna choudhary dance) : सपना चौधरी के गाने आपने अक्सर पार्टियों में सुने होंगे।  जब तक किसी पार्टी में सपना के गाने डीजे पर ना बजे तो महफिल का समा थोड़ा फीका पड़ जाता है। सपना चौधरी देश-विदेश में स्टेज शो (sapna choudhary stage show) कर दर्शकों का अपना कायल बना चुकी हैं। 
आज भी सपना चौधरी के शो में लाखों की तादाद में लोग पहुंचते हैं।  ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको भी सपना चौधरी के स्टेज शो का एक नजारा दिखा दिया जाए। 


नीले रंग के सूट में सपना चौधरी ने काटा गदर


वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी को लाखों दर्शकों के सामने डांस (Stage Dance) करता हुआ देख सकते हैं। सपना चौधरी स्टेज शो में हवा कसूती गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। 
नीले रंग के सलवार सूट में सपना चौधरी स्टेज पर डांस करती हुई बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके डांस मूव्स (sapna dance moves) ऑन पॉइंट नजर आ रहे हैं।  हर तरफ सिर्फ और सिर्फ सपना चौधरी का नाम गूंजता नजर आ रहा है। 

 

सपना चौधरी की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

 

सपना चौधरी अपने स्टाइल और डांस स्टेप्स की वजह से बाकी सभी डांसर और एक्ट्रेस पर भारी पड़ती हैं। बता दें साल 2008 में सपना चौधरी ने अपने पिता को खो दिया था। इसके बाद पूरे परिवार का भार सपना के कंधों पर ही आ पड़ा। शुरुआती दौर में तो सपना को कई मुश्किलों का का सामना करना पड़ा। 
हालांकि, अब सपना चौधरी अपने एक स्टेज परफॉर्मेंस (sapna choudhary stage performance) के लिए करीब 30-40 लाख रुपये चार्ज करती हैं। सपना चौधरी के नेट वर्थ पर अगर गौर करें तो 50 करोड़ रुपये से ऊपर है। गाड़ियों की बेहद शौकीन हैं सपना चौधरी. सपना के पास आओडी क्यू 7, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी महंगी गाड़ियां है। सपना चौधरी ने 2020 में शादी की थी और अब सपना चौधरी के 2 बच्चे भी हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now