My job alarm

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने लूट ली महफिल, लोग बोले- जितनी बार देखो उतना कम

Sapna Choudhary Dance : डांस की दुनिया में अलग मुकाम हासिल कर चुकीं सपना चौधरी के डांसिंग मूव्स को जितनी बार देखें उतनी बार कम लगते हैं। वह जब अपने फीगर के साथ बैली डांस में देसी तड़का लगाती हैं तो वो दर्शकों में अलग ही जोश भर देते हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियोज (sapna chaudhary dance viral) लगातार वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक स्टेज परफोर्मेंस इंटरनेट पर पारा बढ़ा रहा है। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने लूट ली महफिल, लोग बोले- जितनी बार देखो उतना कम

My job alarm (sapna choudhary ka dance) : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (dancing queen) किसी परिचय की मोहताज नहीं है। घर-घर में उनके नाम की पहचान बन चुकी है। सपना चौधरी को चाहने वाले उनके नए वीडियो (sapna choudhary video) आने का इंतजार करते रहते हैं। 
इन दिनों सपना के इवेंट्स नहीं हो रहे तो फैंस उनके नए वीडियोज का वेट करते रहते हैं। दर्शक चाहते हैं कि सपना की एक झलक देखने को मिल जाए। उनका एक पुराना वीडियो (sapna ka dance) इन दिनों ट्रेंड कर रहा है। सपना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।  

 

सपना चौधरी (sapna chaudhary) ने देश में अधिकतर फेमस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज में काम किया है। चाहे वह भोजपुरी सिनेमा हो या फिर पंजाबी सिनेमा, हर जगह सपना चौधरी के गाने छाए रहते हैं। हरियाणवी मूविज में भी सपना चौधरी के गाने खूब धमाल मचाते हैं। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। उनके डांस वीडियो जैसे ही लोगों के सामने आते हैं तो वो उसे स्कीप नहीं कर पाते। इस वजह से ही उनके वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं। 


सपना चौधरी ने लचकाया अंग अंग


सपना चौधरी का जो वीडियो वायरल (sapna video viral) हो रहा है उसमें सपना चौधरी ने अपने ही गाने जले  पर कहर ढा दिया है। सपना चौधरी ने इस वीडियो में चटक लाल रंग का सूट पहना है। गाने में किए गए डांस में सपना चौधरी ने गले में लंबा मंगलसूत्र भी पहना है। उनके अंदाज को देख फैंस खूब मजा ले रहे हैं। 
सपना चौधरी का ये वीडियो किसी निजी फंक्शन का लग रहा है। फैंस वीडियो देखकर लिख रहे हैं कि जितनी बार देखें उतना कम। हजारों लोगों ने कमेंट कर इस वीडियो पर सपना की प्रशंसा की है। सपना चौधरी (sapna chaudhary new dance) के लटके झटके देख फैंस में भी एनर्जी आ रही है।  लोगों का कहना है कि सपना की टक्कर में नहीं है कोई और। 


सपना चौधरी की स्टेज शो की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान

 

सपना चौधरी का जीवन काफी चुनौतियों से भरा रहा है। घर चलाने के लिए जिस टैलेंट को सपना चौधरी (sapna chaudhary stage show fees) लोगों के आगे लेकर आई, उसी टैलेंट के बेस सपना चौधरी को लोगों ने सर आंखों पर बैठा लिया है।

सपना चौधरी एक स्टेज शो (sapna choudhary stage dance) के लाखों रुपये चार्ज करती हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था, उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि शुरुआत में उन्हें कुछ हजार रुपये ही मिलते थे। लेकिन देखते देखते उनके चाहने वालों ने उनको अलग मुकाम पर पहुंचा दिया। जानकारी अनुसार सपना चौधरी का एक स्टेज शो बीस लाख रुपये से ज्यादा में पड़ता है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now