My job alarm

Sapna Choudhary Ka Dance : हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी ने मचाया धमाल , खूबसूरती देखकर बूढ़ों का भी जी ललचाया

Sapna Choudhary Ka Dance : सपना चौधरी का जब भी कोई गाना (Sapna Choudhary ka gana) रिलीज होता है तो वो धमाल मचा देता है। सपना के फैंस भी उनके नये वीडियो (Sapna Choudhary ke video) आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। उनके नये वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं। वैसे उनके पुराने वीडियो भी बार-बार वायरल होते रहते हैं। इन भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'जबर भरोटा' गाने पर जबरदस्त ठुमके (sapna ke jabardast thumke) लगाती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी के ठुमकों का कमाल।
 | 
Sapna Choudhary Ka Dance : हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी ने मचाया धमाल , खूबसूरती देखकर बूढ़ों का भी जी ललचाया

MY JOB ALARM : डांसिंग स्टार और हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी अपनी अदाकारी (Sapna Choudhary's performance) से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। सपना चौधरी का डांस इतना लाजवाब होता है कि लोग उसे देखने के लिए दूर-दूर से चले आते हैं। सपना चौधरी के फैंस भारत ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल जाते हैं।


सपना चौधरी के जहां नये वीडियो (Sapna Choudhary's new video) खूब देखे जाते हैं, वहीं उनके पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी एक (Sapna Choudhary ke purane video) पुराना वीडियो तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'Jabar Barota' गाने पर गजब का डांस करती नजर आ रही है। 


सपना के शो में होती है लाखों की भीड़ जमा


सपना चौधरी के स्टेज शो में लाखों की भीड़ होती है और लोग सपना की परफार्मेंस देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। लोग जहां सपना चौधरी के नये गानों को लाइक करते हैं, वहीं उनके पुराने गाने भी खूब धमाल मचा रहे हैं। आजकल सपना के डांस परफार्मेंस की वीडियो वायरल (Sapna Choudhary's dance video viral) हुई है, जिसमें वह हरियाणवीं गाने जबर भरोटा पर डांस करती नजर आ रही है।


स्टेज पर जबरदस्त परफार्मेंस दे रही सपना


वायरल वीडियो में सपना स्टेज पर जबरदस्त परफार्मेंस (jabaradast performance) देती नजर आ रही है। सपना सलवार सूट में बिना थके लगातार डांस कर रही है।  सपना के इस वीडियो को साल 2016 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो को अब तक 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ‘जबर भरोटा’ गाने को देव कुमार देवा और शीनम कैथोलिक ने गाया है।


सपना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी किया काम 


सपना चौधरी ने हरियाणवी के अलावा, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) में भी काम किया है। सपना ने बॉलीवुड मूवी 'नानू की जानू में' आइटम डांस भी किया था। बॉलीवुड में 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से सपना ने एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म में डेब्यू किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now