Sapna Choudhary Dance Moves : तीखे बोल पर कसूते स्टेप्स से सपना चौधरी ने काटा बवाल, हिला दी पूरी स्टेज
Sapna Choudhary Haryanvi dance : सपना चौधरी वो नाम है जिसे आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है। सपना का जलवा हरियाणा ही नहीं बल्कि देश विदेश दोनों में है। सपना के डांस पर जवान से लेकर बुजुर्ग तक सब लट्टू हो जाते हैं। सपना के आने के बाद से ही हरियाणवी गानों का खूब क्रेज बढ़ा है। बेसक आज हरियाणवी इंडस्ट्री में बहुत सारी महिला डांसर है लेकिन सपना चौधरी के मुकाबले में फिलहाल कोई नहीं टिकता।
My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Dance) को देखने के लिए उनके फैंस दूर-दूर से आते हैं। सपना के गाने (Sapna Chaudhary New song) नए हो या पुराने, लोग ना सिर्फ देखते हैं बल्कि उन गानों पर जबरदस्त डांस भी करते हैं।
सपना चौधरी के गाने जब तक शादी, पार्टी में नहीं बजते लोगों को डांस करने में मजा नहीं आता। वहीं सपना का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया (Sapna Chaudhary Stage Show) पर खूब वायरल हो रहा है और खूब तहलका मचा रहा है।
तीखे बोल पर सपना चौधरी का स्टेज तोड़ डांस
इस वीडियो (Sapna Chaudhary Video Viral) में आप देख सकते हैं कि, डांसिंग क्वीन सपना चौधरी तीखे बोल (Tikhe bol) गाने पर धमाकेदार डांस कर रही हैं और उनको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही हैं। सपना चौधरी अपने Stage Show के सूट में नजर आ रही हैं जिसमें वो लटकों-झटकों के साथ धमाकेदार मूव्स (Sapna Chaudhary Dance Moves) करती दिख रही है जिसके लोग दीवाने हो रहे हैं।
सपना चौधरी के डांस पर लोग लगाने लगे सिटि्टयां
सपना चौधरी के डांस मूव्स देखकर लोगों की सांसे थम रही है। आपको बता दें, सपना चौधरी के हर स्टेज में शो (sapna stage dance) में इसी तरह भीड़ उमड़ती है। सपना की फैन फोलोइंग इतनी है कि उनके सोशल मीडिया के सभी अकाउंट पर लाखों फोलोवर हैं।
डांसिंग क्वीन सपना का हर गाना वायरल होता है। वहीं सपना के स्टेज शो में भी हजारों की भीड़ पहुंचती है। कई बार तो ज्यादा भीड़ होने के कारण सपना को शो कैंसिल भी करने पड़े हैं। सपना चौधरी स्टेज शो के लिए लाखों की फीस वसूल करती है। ये फीस इतनी है कि बॉलिवुड की एक्ट्रेस भी शायद इतना चार्ज नहीं करती होंगीं। सपना चौधरी एक स्टेज प्रोग्राम के लिए 8 से 10 लाख रुपये फीस लेती हैं। वहीं किसी कार्यक्रम में लिए शामिल होने के लिए 4 से 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं। शुरूआती दिनों में सपना चौधरी स्टेज पर परफोर्म करने के लिए सिर्फ 3 से 4 हजार रुपये चार्ज करती थी।