Sapna Chaudhary dance : सपना चौधरी ने लचकाई ऐसी कमर की ठुमको पर फिदा हो गई जनता
![Sapna Chaudhary dance : सपना चौधरी ने लचकाई ऐसी कमर की ठुमको पर फिदा हो गई जनता](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/b7eb26e3978be2d50475f35b5d65e738.jpg)
MY JOB ALARM : (sapna hit dance)सपना चौधरी को हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री की सबसे मशहूर डांसर हैं। इनके मदमस्त डांस (sapna best dance video) की दीवनगी न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे देश में मौजूद है। हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हर गाना धमाकेदार होता है। वे जब भी कोई गाना लाती हैं वह जमकर धमाल मचाता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Song) के गानों की सबसे बड़ी खास बात यह है कि उनका हर गाना लंबे समय तक यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड (Sapna choudhary Trending Song ) पर बना रहता है।
आए दिन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke dance video) का कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज होता दिख जाता है। जब भी ये स्टेज पर आती हैं तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। इन दिनों इनका एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Top 5 Song) पूरी तरह से हरियाणवी लुक में नजर आई हैं और इसमें उन्होंने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी 'बागड़ो नाची सामन में' गाने पर गदर डांस कर रही हैं। इनके डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाया हुआ है।
डांस को देख मदहोश हो रहे लोग-
सपना चौधरी का ये वायरल डांस (Sapna Choudhary Ke gane) वीडियो काफी पुराना है। इनके इस बेहतरीन डांस को देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। इनके बेहतरीन डांस और गजब की अदाकारी के दीवाने न सिर्फ बच्चे बल्कि बूढ़ें भी है। इनके इस डांस (Haryanvi Viral Dance Video) वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा जा चुका है। वहीं इन व्यूज का सिलसिला भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनके ठुमकों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।