Sapna Chaudhary : जीरो फिगर पर सपना चौधरी ने काटा बवाल, एक सेकेंड के लिए नजरें हटाना मुश्किल
Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी के डांस मूव्स लोगों के जहन में बस जाते हैं। सपना जब स्टेज पर आती हैं तो बुढ़ा हो या जवान, हर किसी में जोश भर देती हैं। डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Desi Dance) ने टाइट सूट में ऐसा बवाल काटा है कि पहले आपने नहीं देखा होगा। सपना ने अपने फीगर को ऐसे लचकाया है कि फैंस में एनर्जी भर दी है।
My job alarm (Dancer Sapna Chaudhary) : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जलवा ऐसा है कि उनके स्टेज पर आते ही लोगों के दिल की धड़कन बढ़ जाती है। स्टेज पर सपना आ जाती है तो फैंस अपनी सीट को नहीं छोड़ना चाहते। सपना चौधरी के कातिलाना डांस के लोग दीवाने बने हुए हैं। सपना चौधरी मंच (Sapna Chaudhary stage show) से मण मण के ठुमके लगाती है तो लोगों का 100 ग्राम का दिल जोर जोर से धड़कने लगता है।
सपना चौधरी जब डांस करती हैं तो अपने शरीर का अंग अंग हिला देती हैं। सपना के डांस में खास उनकी अदाएं हैं, जिनको देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं। वह लोगों से आई कॉन्टेक्ट रखते हुए ऐसे ऐसे इशारे करती हैं कि खुद ब खुद लोग उनसे जुड़ जाते हैं।
सपना चौधरी का जिस प्रकार से जलवा स्टेज पर रहता है, ऐसा ही जलवा उनका सोशल मीडिया पर भी रहता है। वह जिस गाने पर ठुमके मार देती हैं, वोई गाना सुपर डुपर हिट हो जाता है। सपना चौधरी के डांस (sapna ka stage dance) के वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं। सपना चौधरी के ऐसे ही एक वीडियो के बारे में हम बताते हैं, जिसमें सपना चौधरी की कातिलाना अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं।
पीले सूट में जीरो फिगर का जलवा
सपना चौधरी का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Sapna Chaudhary Video Viral) हो रहा है, उसमें सपना चौधरी ने पीला सूट पहन रखा है। सपना चौधरी ने इस वीडियो में जीरो फिगर (Zero figure) गाने पर कहर ढा दिया है। दमदार डांस देखकर फैंस भरी साथ में झूम रहे हैं। सपना ने जनता की तरफ अपनी कमर मटकाई तो लोग सिटी बजाने लगे। उनकी अदाएं, उनका अंदाज लोगों को दिवाना बना रहा है।
टाइट सूट में सपना ने छुड़ाया पसीना
सपना चौधरी ने इस गाने में टाइट सूट सलवार में ऐसा डांस किया है कि फैंस का दिल गार्डन गार्डन हो गया। वहीं इस वीडियो को देखकर फैंस का सर्दी में पसीना छुड़ रहा है। सपना चौधरी की अदाओं (Sapna Chaudhary Dance) ने माहौल गर्म कर दिया है। सपना चौधरी ने बालों में ऊंची पोनी टेल बनाई हुई है। यह सपना की सुंदरता को चार चांद लगा रही है। जीरो फिगर गाने सपना चौधरी ने अपना फिगर गजब तरीके से मटकाया है।
हुस्न का जादू बिखेरा
सपना चौधरी ने इस गाने में अपने हुस्न का जादू बिखेरा है। फैंस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं लिख रहे हैं कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhary song) जैसा कोई नहीं हो सकता। वह यूनिक डांस करती नजर आ रही हैं। शुरूआत में हल्का, हल्का फिगर मटकाने के बाद सपना ने जो एनर्जी दिखाई उसने भीड़ को दीवाना कर दिया। सपना के चेहरे के भाव लोगों को लुभाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सपना चौधरी की अदाओं को देखकर फैंस बेकाबू हो रहे हैं। फैंस स्टेज के करीब जाने का प्रयास कर रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) पर जमकर नोटों की बौछार की जा रही है। सपना चौधरी की कातिलाना स्माइल लोगों के तनबदन में आग लगा रही है।