My job alarm

Sapna Chaudhary : एक तू और एक मैं पर सपना चौधरी ने काटा बवाल

Sapna Chaudhary Video : हरियाणवी गानों पर देशभर में अपनी धूम मचाने वालीं सपना चौधरी अपने स्टेज पर किए मुव्स से लोगों को अपना दीवाना बनाती हैं। उनके लटके झटके देख फैंस दीवाने हो जाते हैं। लोगों के तन बदन में सपना (Sapna Chaudhary dance) का डांस जोश भर देता है। सपना चौधरी के वीडियो गाने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। सपना चौधरी का इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो गया है। 

 | 
Sapna Chaudhary Dance : एक तू और एक मैं पर सपना चौधरी ने काटा बवाल

My job alarm (sapna chaudhary video) : सपना चौधरी का वीडियो लोगों ने खूब पसंद किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी जोरदार डांस कर रही हैं। उनके इस वीडियो को को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन के नाम से जाना जाता है। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया (Sapna Chaudhary dance video) पर कुछ ही मिनटों वायरल हो जाते हैं। 
हरियाणवी स्टेज डांसर (Haryanvi Dancer) से अपना सफर शुरू करने वाली सपना चौधरी ने बड़े बड़े प्लेटफोर्मस पर अपने जलवे बिखेरे हैं। सपना चौधरी ने टीवी पर रिएलिटी शो बिग बोस  में भी अपनी छाप छोड़ी है। गानों के वीडियो में भी सपना का डांस खूब पसंद किया जाता है। वहीं बॉलीवुड में भी फिल्मों तक का सफर भी सपना  तय चुकी हैं।

 

Sapna Choudhary के ठुमकों के दीवाने हैं फैंस


सपना चौधरी ने अपनी जिंदगी में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है। फिर भी स्टेज परफॉर्मेंस करनी उन्होंने बंद (Sapna Chaudhary stage show) नहीं की। उनको उनके चाहने वाले स्टेज पर देखना पसंद करते हैं। सपना के फैंस उनके ठुमकों के दीवाने हैं। सपना चौधरी की दीवानगी का आलम यह है कि सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो जाते हैं। उनका एक वीडियो अब भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसे ठुमके लगाए की लोग झूम उठे।

 

एक तू और एक मैं पर दिखाया देसी अंदाज


सपना चौधरी (Sapna Chaudhary latest video) को आपने हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाते देखा ही होगा। अब सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हिंदी (Sapna Chaudhary desi dance) गाने पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं। एक मैं एक तू (Ek tu Ek main) गाने पर सपना ने फैंस के दिल को जीत लिया है। गाने में देसी क्वीन के साथ जनता भी खुद को झूमने से नहीं रोक पा रही है। सपना चौधरी का अंदाज देख फैंस ने दातों तले उंगली दबा ली है। 

 

डांस देखने के लिए एक दूसरे के कंधों पर चढ़े लोग


वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के इस डांस को देखने के लिए पंडाल में काफी भीड़ है। लोग एक दूसरे के कंधों पर चढ़ने को हैं। सपना के मस्त ठुमकों पर लोग भी झूम रहे हैं। लाखों लोग इस वीडियो (Sapna Chaudhary video) को देख चुके हैं। सपना की झलक देखने के लिए लोग बेकरार हैं। उनके हर मुव्स को लोग देखना चाहते हैं और उनके डांस पर नजर गड़ाए हुए हैं। 
 

 

स्टेज से बड़े पर्दे तक का सपना का सफर


सपना चौधरी ने अपने जीवन में बहुत स्टर्गल किया है। उन्होंने ने गांवों में स्टेज डांस (Sapna Chaudhary stage show) से शुरूआत की और रिएलिटी शो बिग बॉस में सपना नजर आई थीं। हरियाणवी क्वीन बड़े मसहुर भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। बैरी कंगना में उनका स्पेशल नंबर काफी पॉपुलर हुआ था। सपना ने पंजाबी में भी काम किया तो बॉलीवुड में भी उन्होंने फिल्म में किरदार निभाया।

उनकी पहली फिल्म का नाम दोस्ती के साइड इफेक्ट्स था। सपना चौधरी ने हजारों रुपये से अपने स्टेज शो शुरू किए थे, अब उनके शो की कीमत लाखों में हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary fees) अपने स्टेज शो के लिए 20 लाख से ज्यादा भी चार्ज करती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now