sapna chaudhary : 3 हजार रुपये लेने वाली सपना चौधरी अब 2 घंटे की इतनी फीस करती है चार्ज
sapna chaudhary : सपना चौधरी के डांस परफोर्मेंस तो आप लोगों ने खूब देखे होंगे। क्या सपना चौधरी की कमाई का अंदाजा आप लोगों को है? सपना चौधरी (sapna chaudhary dance) को फैंस ने डांसिंग क्वीन का खिताब दिया है। तो आप समझ जाइए क्वीन है तो कितने रुपयों की मालकिन होंगी। इस खबर में हम आपको सपना की सफलता की कहानी से लेकर सपना चौधरी की कमाई तक के बारे में जानकारी देंगे। आइए जानते हैं, सपना चौधरी के बारे में कुछ खास बातें।
My job alarm (sapna chaudhary) : सपना चौधरी को कोई डांसिंग क्वीन तो कोई देसी क्वीन के नाम से जानता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक शायद ही ऐसा कोई होगा जो सपना चौधरी को नहीं जानता होगा। सपना चौधरी को यह मुकाम ऐसे ही नहीं मिला है। मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी (sapna chaudhary video) ने काफी मेहनत की है। जिसके दम पर आज वो अपने शौक पूरे कर पा रही हैं। सपना चौधरी को केवल हरियाणा ही नहीं, बल्की देश विदेश में भी लोग जानते हैं, न जाने कितने हरियाणवी गानों को पहचान सपना चौधरी (sapna chaudhary dance) के डांस ने दी है।
सपना चौधरी के डांस वीडियोज पर व्यूज और उनके प्रोग्राम में भीड़ देखकर लगता है कि सपना चौधरी को चाहने वालों की संख्या लाखों नहीं करोड़ो में होगी। वहीं सपना चौधरी की इनकम भी कम नहीं है। सपना चौधरी दो से तीन घंटे के लाखों रुपये चार्ज करती हैं। वहीं सपना चौधरी करोड़ों की मालकिन हैं।
Sapna Choudhary की शुरुआत हुई तंगी से
सपना चौधरी की शुरुआती इनकम के बारे में जानते हैं। सपना चौधरी का शुरुआती जीवन संघर्ष भरा रहा है। तंगी के हालात से उन्हें गुजरना पड़ा। सपना चौधरी पहले पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन ये नहीं हो सका। उनको डांसर बनना पड़ा। दरअसल सपना चौधरी जब मात्र 12 साल की थीं तब सपना चौधरी (sapna chaudhary family) के पिता का निधन हो गया। घर आर्थिक तंगी में पहुंच गया। ऐसे में सपना चौधरी ने घर संभाला। पूरे परिवार की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई। ऐसे में उन्होंने अपने हुनर को ही अपना पेशा बनाया। इस प्रकार सपना चौधरी डांसिंग की दुनिया में आईं।
तीन हजार से हुई शुरुआत
सपना चौधरी ने पहले रागनी कार्यक्रमों में गाना शुरू किया। इसके बाद सपना चौधरी (sapna chaudhary income) को एक ऐसा मौका मिला कि स्टेज पर डांस करने वालीं कलाकार नहीं पहुंची और सपना चौधरी को इसके लिए बोला गया। सपना चौधरी ने ये मौका बुनाया और उनका यह डांस बहुत ज्यादा हिट हो गया। इस दौरान सपना चौधरी को तीन हजार रुपये तक ही एक कार्यक्रम में मिलते थे।
Sapna की बढ़ती चली गई फीस
सपना चौधरी (sapna chaudhary life story) ने जब शुरुआत की तो वह गांवों में रागनी कार्यक्रम में परफोर्म करती थीं, देखते ही देखते उनके चाहने वालों की डिमांड पर उनके स्पेशल शो होने शुरू हो गए। देश भर में उनके डांस के लिए लोग दीवाने हो गए। सपना चौधरी को आज शायद ही कोई ऐसा होगा नहीं जानता है। ऐसे ही सपना की प्रसिद्धि के साथ उनकी फीस भी बढ़ती चली गई, जो आज लाखों में है। मीडियो रिपोर्टस के अनुसार सपना चौधरी (Sapna chaudhary net worth) 50 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। अब सपना लाखों में फीस ले रही है, लेकिन शुरुआत में 3000 से 3100 रुपये ही मिलते थे। जो समय के साथ बढ़ती चली गई।
Sapna Choudhary करती हैं 50 लाख रुपये तक चार्ज
समाचारों के अनुसार सपना चौधरी की प्रसिद्धी इतनी है कि आयोजक उनको मुंह मांगे रुपये देने को तैयार हैं। जानकारी अनुसार सपना चौधरी एक स्टेज शो (sapna chaudhary fees) की फीस 25-50 लाख रुपये तक लेती हैं। इसके अलावा किसी कार्यक्रम में शामिल होना होता है तो उसकी भी फीस होती है। यह फीस 2 से 3 घंटे के लिए 5 लाख रुपये तक होती है।
महंगी गाड़ियों का शौक
सपना चौधरी के पास बंगला भी है। सपना चौधरी (sapna chaudhary cars) के पास महंगी महंगी गाड़िया हैं। सपना चौधरी महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं। सपना चौधरी के पास ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू 7 जैसी महंगी गाड़ियों हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के 50 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा सपना चौधरी का यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज भी है। जहां भी लाखों लोग सपना को फोलो करते हैं।