Sapna Chaudhary Dance : देसी क्वीन का वो पहला हिट गाना, जिसने दुनियाभर में बजा दिया सपना के नाम का डंका
Sapna Dance Video : सपना चौधरी को हरियाणवी स्टेज डांस की क्वीन कहा जाता है। वैसे तो इनको पॉपुलैरिटी दिलाने में कई गानों व डांस परफोर्मेंसिज की भूमिका रही है, लेकिन इनका पहली दफा हिट रहने वाला एक गाना ऐसा है, जिसने पूरी दुनिया में सपना (sapna dance video) के नाम का डंका बजा दिया था। इस गाने पर सपना ने ऐसा गदर डांस किया था, जिसके बाद हर किसी की जुबां पर सपना का नाम छा गया था। हर कोई इस गाने पर सपना के डांस को देखकर पानी-पानी हो जाता है।
My job alarm - (sapna hit dance): हरियाणवी डांस इडस्ट्री की स्टार डांसर सपना चौधरी का सिक्का आज पूरी दुनिया में है। सपना के डांस का परचम यूं ही नहीं लहराया, इसके लिए सपना ने जी तोड़ मेहनत तो की ही है, साथ कुछ गाने (sapna hit dance video) भी ऐसे रहे जिन पर सपना ने गदर डांस कर कहर ढहा दिया। ये गाने लोगों की जुबां पर आज तक चढ़े हुए हैं। इन्हीं में एक गाना ऐसा है जिस पर डांस करके सपना चौधरी को पहचान मिली थी। इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और सपना ने एक से बढ़कर एक हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) पर हिट डांस इस इंडस्ट्री को दिया।
इस गाने पर किया था सपना ने गदर डांस-
सपना चौधरी के पास आज पैसा और शौहरत बेशुमार है। यह सब सपना को हरियाणवी गाने 'ढाई लीटर दूध' गाने ने दिया है। इस गाने पर डांस कर सपना (Sapna Choudhary viral Song) पहली बार सुर्खियों में आई थीं। सपना का यहडांस वीडियो इतना वायरल हुआ कि बच्चा-बच्चा उन्हें जानने लगा। इस गाने पर सपना ने हेवी फिगर लचकाते हुए गजब का डांस (sapna ka viral dance) किया है। उस समय उनकी फिटनेस और खूबसूरती देखकर बूढ़े भी दीवाने हो गए थे। आज भी यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है।
बार-बार डांस मूव्ज देखने को मजबूर हो रहे लोग-
हरियाणा में खूब पॉपुलर हो चुका ‘ढाई लीटर दूध’ (dhayi leter doodh) गाना आज भी हर गली में बजता सुनाई देता है। सपना चौधरी के डांस के लाखों लोग दीवाने हैं। इनकी एक अदा पर लोग दिल हार बैठते हैं। अपने फेस एक्सप्रेशंस से ही सपना चौधरी फैंस को घायल कर देती हैं। यह गाना यू ट्यूब पर लाखों बार देखा व सुना गया है। इस गाने पर सपना के डांस मूव्ज (Sapna Choudhary first Hit dance) का तो कोई जवाब ही नहीं है। लोग इनके ठुमकों को देखने के लिए बार-बार मजबूर हो रहे हैं।