My job alarm

Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी ने दिखाए ऐसे लटके झटके, स्टेज पर चढ़े लोग

Haryanvi Dance Video : स्टेज पर हरियाणवी गानों पर ठुमकों की बरसात करने वाली रचना तिवारी बेहद कम समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर होने वाली डांसर हैं। ये बॉलीवुड गानों पर पर भी गदर डांस करके खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। खूबसूरती में तो कई एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। इनका एक डांस वीडियो (Rachna Tiwari viral Dance) इस समय इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है। लोगों की नजरें रचना तिवारी के डांस मूव्ज से हटाए नहीं हट रही हैं।

 | 
Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी ने दिखाए ऐसे लटके झटके, स्टेज पर चढ़े लोग

My job alarm - (haryanvi stage dance) आपने हरियाणवी गानों पर कई फिमेल डांसर्स को डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन जो लटके-झटके रचना तिवारी दिखाती हैं, वो हर किसी को मदहोश कर देने वाले होते हैं। कुछ ऐसा ही डांस देखने को मिल रहा है रचना तिवारी के वायरल हो रहे इस डांस वीडियो (haryanvi best dance video) में। एक हरियाणवी गाने पर रचना तिवारी इतनी फुर्ती से डांस कर रही हैं कि बूढ़े भी उनके ठुमकों को देखकर होश खो बैठे हैं। लोग उनके डांस को देखकर उनके साथ नाचने को बेचैन होकर स्टेज (rachna tiwari stage dance) पर ही चढ़ गए । यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब लाइमलाइट बटोर रहा है।

खिंचमा सूट पहन नाची रचना 


हरियाणवी गाने 'नई सी बोतल' पर वायरल हो रहे इस डांस वीडियो (nayi si botal Song) में रचना तिवारी हाथ में पानी की बोतल लेकर नाचती दिखाई दे रही हैं। वे हर डांस मूव के साथ पानी को खुद पर डाल रही हैं। भरमा बॉडी, खिंचमा सूट और भीगे बदन को लचकता देखकर लोगों के दिल मचल रहे हैं। स्टेज पर ही नहीं, डांस वीडियो में भी रचना के इस अंदाज को देखकर कर किसी की नींद उड़ गई है। इस डांस वीडियो (Rachna Tiwari new Dance video) में रचना तिवारी नाचते हुए खुद पर पानी डाल रही थीं  तो एक ताऊ तौलिया लेकर स्टेज पर ही चढ़ गया। यह गाना इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है।

खूबसूरती व डांस देख फैंस हार बैठे दिल-


हरियाणा में आज रचना तिवारी की पहचान सुपर डांसर (haryanvi dancer rachna tiwari) के रूप में बन चुकी है। ये बॉलीवुड व भोजपुरी गानों पर भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। इस समय वायरल हो रहे डांस वीडियो को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। रचना तिवारी हरियाणा, राजस्थान, यूपी और बिहार में कई स्टेज डांस परफोर्म कर चुकी हैं।

इनकी खूबसूरती और डांस को देखकर हर कोई इन पर फिदा हो जाता है। लोग इस डांस वीडियो (rachna tiwari ka dance) के कमेंट बॉक्स में रचना की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस तो रचना तिवारी की तुलना सपना चौधरी से करने लगे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रचना तिवारी की लंबी फैन फॉलोइंग है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now