Sapna Choudhary के गाने पर मुस्कान बेबी ने 360 डिग्री हिलाई कमर, ताऊ हुआ आउटऑफ कंट्रोल
My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणा की डांसिंग क्वीन ने जब से स्टेज पर देसी डांस का तड़का लगाया है तब से बहुत सारी नई डांसर आ रही हैं। ये जगह जगह स्टेज शो कर लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। सपना चौधरी के डांस (sapna choudhary dance) के दीवाने भी इनके वीडियोज को देख रहे हैं। इन्हीं में एक मुस्कान बेबी हैं। मुस्कान बेबी के वीडियोज (muskan baby) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं। मुस्कान बेबी की स्टेज परफोर्मेंस (stage dance performance) को लोग सपना चौधरी की तरह प्यार दे रहे हैं। इंटरनेट पर भी वह खूब प्यार बटौर रही हैं। उनका एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।
गोरी रै पर दी धांसू परफोर्मेंस
मुस्कान बेबी ने एक फंक्शन में लव यू बेबी रे गाने पर धांसू परफोर्मेंस दी है। उनके ठुमकों को देखकर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों की नजर स्टेज से नहीं हट रही है। सपना चौधरी (sapna chaudhary) की ही तरह वह उछल उछल कर स्टेज तोड़ डांस कर रही हैं। वह सपना से भी आगे निकलकर बोल्डनेश का तड़का लगा रही हैं।
अदाओं ने किया बेकाबू
मुस्कान बेबी की डांस (muskan baby dance) परफोर्मेंस बुढ़ो में भी जवानी का जोश भर रही है। उनके डांस स्टेप्स को देखकर एक बुजुर्ग ताऊ भी खड़े हो गए। उन्होंने मुस्कान बेबी पर नोट वारे। इतना ही नहीं, उन्होंने स्टेज पर ठुमके भी लगाए। उनकी मस्ती को देखकर दर्शकों ने भी खूब लुफ्त उठाया। मुस्कान बेबी का डांस (muskan baby viral video) देखकर लोग मदहोश हो रहे हैं। सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान बेबी भी सर्दी में लोगों को गर्मी का एहसास करा रही हैं। इंटरनेट का पारा बढ़ाने वाले उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
सपना चौधरी के गाने पर तोड़ी स्टेज
मुस्कान बेबी ने उस गाने पर परफोर्मेंस दी जिसपर सपना भी दिल जीत चुकी हैं। ठुमका लाख लाख का नाम के गाने पर मुस्कान बेबी की अदाएं लोगों को दीवान बनाती नजर आई। इस गाने के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। मुस्कान बेबी (muskan baby dance) के डांस ने इस गाने को चार चांद लगा दिए। उन्होंने स्टेज पर ऐसी मस्ती से डांस किया कि उनका अंग अंग डांस करता दिखा। लोग कहते नजर आए कि रूह से किया हुआ डांस मुस्कान बेबी ने किया है। मुस्कान बेबी के डांस पर कमेंट्स की भी बाढ़ आई हुई है।