Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने स्टेज पर किया गदर का डांस, फैंस बार-बार देख रहे वीडियो
Haryanvi Dance Video :मुस्कान बेबी का नाम हरियाणा की कुछ चुनिंदा मशहुर डांस में शुमार है। फैंस को इनका डांस काफी पसंद आता है। ये अक्सर लोगों को अपने लटके-झटके से दीवाना बना लेती है। कुछ लोग तो इनके डांस (Muskaan Baby Dance) की तुलना सपना चौधरी के डांस से भी कर रहे हैं। फैंस इनके डांस और गजब के ठुमकों को देखकर मदहोश हो जाते हैं।
![Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने स्टेज पर किया गदर का डांस, फैंस बार-बार देख रहे वीडियो](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/34161e6a65fb5a8dab69c6999288efb0.jpg)
My Job Alarm - (Haryanvi Song) इन दिनों मुस्कान बेबी के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किये जा रहे हैं। फैंस मुस्कान बेबी का डांस देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। इनकी हर एक अदा को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन इनका कोई न कोई डांस (Muskan baby Viral Dance) वीडियो गदर मचाता दिख जाता है। फैंस इनके डांस और हसीन अदाओं को देख मदहोश हो जाते हैं। इनके हर डांस वीडियो में ये अपना एक नया और अलग अंदाज दिखाती है जो फैंस को काफी पसंद आता है।
स्टेज पर डांस कर बनाया माहौल-
मुस्कान बेबी का कोई न कोई डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। फैंस इनके डांस (Muskan baby Hit Dance) की जमकर तारीफ करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर इनका एक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे गाने में मुस्कान बेबी 'छाती ते लिपटे मर जाऊंगी' (chhati te lipat ke marjaungi) गाने पर काफी गदर का डांस कर रही है। फैंस उनके इस डांस की जमकर तारीफ करते हैं। इनके डांस की दीवानगी न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे देश में है। इनके चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है।
फैंस बार-बार देख रहे डांस वीडियो-
मुस्कान बेबी के इस वायरल डांस वीडियो (Muskan baby ka purana video) पर अभी तक 12 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इनका गजब का डांस देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। इनका हर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता दिख जाता है। फैंस इनके डांस की तुलना सपना चौधरी के डांस से करते हैं। इनके डांस (Muskan baby viral dance) को देखने के लिए हमेशा लाखों की भीड़ लगी रहती है। जब ये एक बार किसी गाने पर कमर मटकानी शुरू करती है तो फिर ये फैंस को पलके झपकाने तक का मौका नहीं देती।