Muskaan Baby Stage Show : स्टेज पर मुस्कान बेबी ने दांतों तले होंठ दबाकर किया डांस, लोग हो गए मुरीद
Haryanvi Dance : सपना चौधरी का नाम हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में शुमार है लेकिन अब हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई और डांसर्स भी मौजुद है जो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती है। उन्हीं में से एक मुस्कान बेबी भी है जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब (Muskaan Baby Ka Dance) ट्रेंड कर रही है। फैंस इनकी कातिलाना अदाओं और कमरतोड़ डांस देख दिल हार बैठते हैं। अब हाल ही में इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर कहर ढ़ा रहा है।
My job alarm - (Haryanvi Dance) इन दिनों फैंस पर मुस्कान बेबी का नशा छाया हुआ है। अपने दमदार डांस से मुस्कान बेबी सबको अपना दीवाना बना देती है। फैंस इनकी कातिलाना अदाओं और जबरदस्त डांस को देख दिल हार बैठते हैं। जब भी ये कोई स्टेज परर्फोंमेंस (Muskaan Baby Stage Show) करती हैं तो पल भर में लाखों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। आए दिन इनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड (Muskaan Baby Hit Dance) करते नजर आ रहे हैं। अब इन दिनों उनका एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
इस गाने पर किया जोरदार डांस
हरियाणा की कई सुपरस्टार डांसर्स (Haryanvi Dance Song) में से मुस्कान बेबी वो स्टार है जो अपनी रागनी में लोकगीतों को महत्व देती हैं। अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी इस हरियाणवी गाने 'तेरी जोगन बनगी' (teri jogan bangi) पर जमकर ठुमके लगा रही है। जिसे देख फैंस पानी-पानी हो रहे हैं। इस वीडियो में मुस्कान बेबी का अंदाज देख फैंस एक बार फिर दिल हार बैठे हैं।
फैंस हो रहे पानी-पानी
वैसे तो अक्सर मुस्कान बेबी के डांस वीडियो (Haryanvi Dancer Muskaan Baby) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस गाने में मुस्कान बेबी ने इतना जोरदार डांस दिया है कि हर कोई इनके इस डांस वीडियो (Muskaan Baby Viral Dance Video) को टकटकी लगाएं देख रहा है। इस वायरल वीडियो में इनकी कातिलाना अदाएं किसी को भी दीवाना बना देंगी। इन दिनों फैंस इस वीडियो को लगातार देख रहे हैं।