Monika Choudhary ने कर दी सपना चौधरी की छुट्टी, लटके झटकों से दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा
Monika Choudhary Viral Dance : जहां एक ओर हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री में सपना चौधरी ने अपने नाम की छाप छोड़ी हुई है वहीं कई ऐसी भी डांसर हैं जिन्होंने अपने नाम से एक अलग पहचान बनाई है। इन्हीं में से एक नाम मोनिका चौधरी का है। आज कल मोनिका चौधरी के कई डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस इन डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
My Job Alarm- (Haryanvi Song) मोनिका चौधरी हरियाणा की ऐसी डांसर हैं जो अपने डांस और हसीन अदाओं की वजह से जानी जाती हैं। इनका डांस देखने के लिए हर कोई दीवाना रहता है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं। वहीं कुछ लोग तो इनकी तुलना सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) से भी करने लग गए है। इनके फैंस का मानना है कि इनका डांस सपना चौधरी और गोरी नागोरी जैसी उमदा कलाकारों को टक्कर देने के लिए काफी है। वहीं इनके लटकों-झटकों और ठुमकों का दीवाना तो हर कोई है।
डांस को देख बेकाबू हो रहे फैंस-
हाल ही में इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में मोनिका चौधरी ने काफी गदर का डांस (Monika Choudhary Latest Dance Video) करती नजर आ रही है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में मोनिका चौधरी ने 'मन्ने घायन करगया रे' गाने पर जोरदार ठुमके लगाए है। फैंस इनके इस डांस (Monika Choudhary Dance) को देख बेकाबू हो रहे हैं। वहीं इनकी बिजली सी फुर्ती फैंस को बेकाबू होने पर मजबूर कर रही है। फैंस इनके इस डांस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
एक्सप्रेशन को देख फैंस हुए पसीने से तर बतर-
वायरल हो रहे डांस वीडियो में मोनिका चौधरी (monika Chaudhary viral video) ने नीले रंग का सूट पहना है। जिसमें वो काफी हसीन लग रही है। फैंस इनकी खूबसूरती को देख मदहोश हो रहे हैं। इनके डांस को देख बूढ़ों में भी जोश आ गया है। जानकारी के मुताबिक मोनिका चौधरी काफी स्टेज शो कर रही है। वहीं एक स्टेज शो (Haryanvi Stage Dance) करने के ये लाखों रुपये लेती है। फैंस में इनके हैवी फीगर को देख मदहोश हो जाते है। वहीं इनके फेस एक्सप्रेशन फैंस को पानी पानी कर देता है।