My job alarm

Komal Rangili Dance : छत पर सोया था बहनोई गाने पर कोमल ने डांस से ऐसा बांधा समां, लोग हो गए मदहोश

Komal Rangili Stage Dance : हरियाणवी रागनी कार्यकर्म में जहां सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है। वहीं कोमल रंगीली भी पिछे नहीं है। सपना चौधरी की ही तरह कोमल रंगीली (Komal Rangili viral Dance) के डांस और ठुमकों को भी फैंस जमकर प्याद देते हैं। हर कोई इनकी एक झलक पाने को बेताब रहता है। इनके डांस के दीवाने न सिर्फ बच्चे बल्कि बुढ़े भी है। हर काई इनकी अदाकारी की जमकर तरीफ करता है। 

 | 
Komal Rangili Dance : छत पर सोया था बहनोई गाने पर कोमल ने डांस से ऐसा बांधा समां, लोग हो गए मदहोश

My job alarm - (haryanvi song): कोमल रंगीली का नाम हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर में शुमार है। ये जब भी स्टेज पर डांस करती है तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। इनके डांस (Komal Rangili Hit Dance) का दीवानगी न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे देश में छाई हुई है। हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थकता। ये लोगों को अक्सर अपने ठुमकों के जादू से मदहोश करती दिख जाती है। कोमल रंगीली के लटके झटके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। फैंस इनके डांस को एक बार नहीं बल्कि बार बार देखते जा रहे हैं। 

बॉलीवुड गानों पर भी लगाती है ठुमके


कोमल रंगीली न केवल हरियाणवी बल्कि बॉलीवुड (bollywood song) के गाने पर गदर का डांस करती दिख जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कोमल रंगीली का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में कोमल रंगीली 'छत पर सोया था बहनोई' (Chhat pe soya tha behnoi Song) गाने पर गदर का डांस कर रही है। हर कोई इनके डांस की तारीफ कर रहा है। फैंस इनके इस डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोमल रंगीली का ये डांस वीडियो रागनी कम्पीटीशन का है।  

सपना चौधरी से कर रहे हैं फैंस तुलना


कोमल रंगीली का ये वायरल डांस वीडियो (haryanvi dance video) 4 साल पुराना है। वहीं अभी तक इस वीडियो पर करोड़ो व्यूज आ चुके हैं। इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। कोमल रंगीली जब भी स्टेज पर आती है तो फैंस में एक नई ताजगी भर जाती है। हर कोई इनके साथ ठुमके लगाने लग जाता है। इनके फैस एक्सप्रेशन भी काफी कमाल के होते हैं। फैंस इनके डांस स्टेप को देख मदहोश हो रहे हैं और इनके डांस की तुलना सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) से कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now