My job alarm

Kajal Raghwani dance : रात के ढाई बजे राघवानी ने ली अंगड़ाई, डांस देख फैंस हुए पानी-पानी

Bhojpuri Dance : भोजपुरी सिनेमा में काजल राघवानी का सिक्का जमकर चल रहा है। हर बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकीं राघवानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी के एक बेहद रोमांटिक गाने में काजल राघवानी आधी रात अंगड़ाई लेती नजर आ रही हैं। यह मदमस्त अंदाज फैंस को पानी-पानी कर रहा है। वायरल हो रहे इस गाने में राघवानी ने डांस मूव्ज भी कुछ अलग ही अंदाज में दिखाए हैं। 

 | 
Kajal Raghwani dance : रात के ढाई बजे राघवानी ने ली अंगड़ाई, डांस देख फैंस हुए पानी-पानी

My job alarm - (bhojpuri song) भोजपुरी की सबसे हसीन एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वे अपनी डांस, एक्टिंग व खूबसूरत अदाओं से फैंस को मदहोश कर देती हैं। इनका एक भोजपुरी गाना(Kajal Raghwani song) आज भी काफी देखा व सुना जा रहा है। इस गाने के बोल 'अढ़ाई बजे' हैं, जो फैंस को क्रेजी कर रहे हैं। खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghwani dance video) रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं। लोग इस गाने को बार-बार देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

खेसारी संग राघवानी ने लगाए जमकर ठुमके


खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी ने 2011 में भोजपुरी फिल्मों (bhojpuri old song) में कदम रखा था। इस समय वे अपनी एक्टिंग व डांस प्रतिभा के कारण टॉप एक्‍ट्रेसेस की लिस्‍ट में शामिल हैं। काजल राघवानी की सोशल मीडिया पर भी लंबी फैन फॉलोइंग है। भोजपुरी की हिट फिल्म 'बलम जी आई लव यू' के एक गाने 'अढ़ाई बजे' में राघवानी ने सुपर स्टार खेसारी लाल के साथ गजब का डांस (Kajal Raghwani viral dance) किया है। लोग इस गाने को यू ट्यूब पर  85 लाख बार देख चुके हैं। दिनों दिन इस गाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।

इंटरनेट का टेंपरेचर बढ़ा रहा गाना


फिल्‍म 'बलम जी आई लव यू' के गाने 'ढ़ाई बजे' के एंटीमेट सीन लोगों को पसीना-पसीना कर रहे हैं। इस गाने का सीक्‍वेंस आधी रात के बाद का है, जब काजल राघवानी (Kajal Raghwani khesari dance video) की अचानक नींद खुलती है और वह अंगड़ाई लेते हुए खेसारी से अपनी हालत बताती हैं। गाने में वे अपनी बेचैनी को बयां करती नजर आ रही हैं। आज भी यह गाना फैंस खूब देखना व सुनना पसंद करते हैं। इस गाने ने इंटरनेट पर पारा गर्म कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now