Kajal Raghwani Dance : छलकता हमरो जवनिया पर राघवानी ने मारे ठुमके, बलखाती कमर देख फैंस पानी-पानी
Bhojpuri dance Video :भोजवुड में काजल राघवानी सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। इनका कोई न कोई गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है। इस समय भोजवुड के पावर स्टार पवन सिंह के साथ राघवानी का डांस इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। लोग इस डांस वीडियो (Kajal Raghwani Dance video) को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
My job alarm - (Bhojpuri song): जब भी काजल राघवानी भोजपुरी गानों व फिल्मों में ऑनस्क्रीन दिखाई देती हैं तो लोग दिल थामने पर मजबूर हो जाते हैं। अपनी क्यूटनेस व एक्टिंग के लिए फेमस यह एक्ट्रेस डांस के लिए भी पॉपुलर हैं। इनके गानों का जादू फैंस पर सिर चढ़कर बोलता है। लोग इनके डांसिंग अंदाज और फेस एक्सप्रेशंस को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल (Kajal Raghwani viral Dance) हो रहे इनका एक गाना हर किसी को क्रेजी कर रहा है।
टकटकी लगाकर वीडियो देख रहे फैंस-
दमदार एक्टिंग व डांस में राघवानी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी फेल करती हैं। इनका भोजपुरी गाने 'छलकत हमरो जवानिया ए राजा' (chalkat hamro jawaniya a raja) इस समय जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को भोजवुड का सबसे रोमांटिक गाना कहा जाता है। अपने मदमस्त अंदाज में राघवानी इस गाने में पावर स्टार पवन सिंह के साथ बेजोड़ डांस करती नजर आ रही हैं। फैंस की नजरें इनके मटकते फिगर पर ठहर गई हैं। लोग बार-बार इस वीडियो (bhojpuri dance video)को टकटकी लगाकर देख रहे हैं।
गाने ने मचा दिया था पूरे भोजवुड में तहलका-
हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों व गानों (old bhojpuri songs) में काम कर चुकीं काजल राघवानी ने बेहद कम समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है। आज ये किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 'छलकत हमरो जवनिया ए राजा' गाना जब रिलीज हुआ था तो पूरे भोजवुड में तहलका मच गया था। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। आज भी इस गाने का क्रेज खूब बना हुआ है। पवन सिंह व काजल राघवानी (Kajal Raghwani pawan singh Dance) की जोड़ी को भोजवुड में खूब पसंद किया जाता है।