घूंघट डालकर Haryanvi Dancer ने स्लोली स्लोली हिलाई बॉडी
Rachna Tiwari Video :रचना तिवारी का डांस आज कल खूब धमाल मचा रहा है। रचना तिवारी के डांस (Dance) को देख लोगों में जोश आ जाता है। रचना तिवारी के हरियाणवी गाने पर डांस से पारा बढ़ जाता है। इस डांसर के स्टेज शो में खूब भीड़ रहती है। रचना तिवारी के डांस मूव्स भी कमाल के हैं। जैसे ही रचना डांस के लिए स्टैज (rachna tiwari stage dance) पर आती है तो लोगों की सिटि्टयां रूकने का नाम नहीं लेती।
My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के वायरल वीडियोज तो आपने रोज ही देखे होंगे। हो भी क्यों न रचना अपने इन्हीं डांस वीडियोज की बदौलत सुपरस्टार बन चुकी हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए ऑडिएंस बेताब दिखती है। यही वजह है कि उन्होंने अभी तक स्टेज परफॉर्मेंस देना बंद नहीं किया है।
रचना तिवारी के डांस वीडियो (Rachna tiwari dance) सोशल मीडिया पर तहलका मचाए रखते हैं। लोग रचना के नए ही नहीं पुराने गानों के भी इस कदर दीवाने हैं कि ‘देसी क्वीन’ का कोई डांस वीडियो पुराना नहीं होता है। हाल ही में उनका एक ऐसा ही हरियाणवी डांस वीडियो (Haryanvi Dance) इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए है।
घूंघट डालकर किया जबरदस्त डांस
रचना के जिस पुराने वीडियो (Rachna tiwari dance video viral) को लोग पसंद कर रहे हैं। उसमें उनके डांस मूव्स लोगों को दीवाना बना रहे हैं। डांसर का ये वीडियो काफी पुराना है। वीडियो में वह स्टेज पर हरियाणवी गाने पर धमाकेदार डांस कर रही हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे रचना तिवारी अपने फैंस का उत्साह देखकर घूंघट डालकर डांस कर रही हैं. इस मूव पर तो उन्होंने जबरदस्त तालियां बटोरीं।
युवाओं के बीच रचना ने बिखेरा हसीन जलवा
रचना गाने की धुन में एकदम मगन होकर डांस कर रही हैं। दूसरी तरफ रचना तिवारी का लुक भी लोगों को खूब इंप्रेस कर रहा है. इस डांस वीडियो (haryanvi dance) में रचना रेड कलर के सूट में दिखाई दे रहे हैं। डासंर इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया है।
रचना तिवारी के इस धाकड़ डांस को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं। रचना तिवारी डांस और फैंस के प्रति अपनी इसी लग के कारण सपना सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। वो जहां पर डांस करने जाती हैं, उन्हें एक से बढ़कर एक फैन मिल जाते हैं। रचना तिवारी इतने मस्ती भरे अंदाज में डांस करती हैं, उन्हें देखने वाले लोग उनके साथ झूमकर डांस करते दिखाई दे देते हैं।