Haryanvi Dance : रचना तिवारी का सॉलिड डांस देख बूढ़ों के भी थिरकने लगे पैर
Rachna Tiwari Viral Dance :रचना तिवारी का नाम हरियाणा की कुछ मशहूर डांसर में शुमार हैं। ये जब भी स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो लाखों की भीड़ इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं। इनके हर डांस वीडियो (Rachna Tiwari Haryanvi dance) में इनका एक नया और बेहतरीन अंदाज देखने को मिलता है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं। ये जब भी स्टेज पर आती है तो फैंस इन्हें देख मदहोश हो जाते हैं।
My job alarm - (Haryanvi song): रचना तिवारी ने काफी कम उम्र में ही अपनी एक तगड़ी पहचान बना ली है। इनके चाहने वाले देश के हर कोने में मौजूद है। फैंस इनके डांस और मदमस्त अदाओं की जमकर तारीफ करते हैं। इनके हर डांस वीडियो में एक अलग अंदजा देखने को मिलता है। फैंस रचना तिवारी (Rachna Tiwari ke gane) डांस की जमकर तारीफ करते हैं। इनके चाहने वाले न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे देश में मौजूद है। देश के हर कोने से इनको प्यार मिलता है। इन्होंने काफी कम समय में ही तगड़ी पॉपुलैरिटी बना ली है।
जाट की यारी गाने पर मटकाई कमर-
आए दिन रचना तिवारी (Rachna Tiwari ke dance video) का कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है। रचना तिवारी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में रचना तिवारी 'जाट की यारी' (Jaat ki yari haryanvi song) गाने पर झन्नाटेदार डांस कर रही है। ब्लैक सूट में रचना तिवारी काफी हसीन लग रही है। इनके बेहतरीन डांस और मदमस्त अदाओं का दीवाना हर कोई है। इनके स्टेज पर आते ही फैंस क्रेजी हो जाते हैं।
ब्लैक सूट में लग रही हैं हुस्न परी-
इन दिनों वायरल हो रहे डांस वीडियो में रचना तिवारी (Rachna Tiwari Dance) जाट की यारी गाने पर झन्नाटेदार डांस कर रही है। फैंस इनके डांस को देख मदहोश हो रहे हैं। रचना तिवारी का ये डांस वीडियो एक साल पुराना है लेकिन आज भी इस डांस वीडियो (Rachna Tiwari ke Dance Video) में वहीं ताजगी बरकरार है जो इतने साल पहले थी। रचना तिवारी के डांस वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूजका सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। वायरल डांस वीडियो में रचना तिवारी ने ब्लैक सूट पहना है, जिसमें वो किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही है।