My job alarm

Haryanvi Dance : नागिन बनकर स्टेज पर नाची प्रीति लठवाल, आपने भी नहीं देखें होंगे हॉटनेस वाले ठुमके

Haryanvi Dance : हरियाणा में वैसे तो कई डांसर है जिनका जलवा पूरे देश में है लेकिन, टॉप डांसर की बात करें तो उनमें एक प्रीति लठवाल का नाम भी है। प्रीति लठवाल अपने डांस (Preeti Lathwal Dance) को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। उनके लुक के लोग दीवाने हैं। साथ ही प्रीति के डांस स्टेप्स भी लोगों को खूब घायल करने का काम करते हैं। 

 | 
Haryanvi Dance : नागिन बनकर स्टेज पर नाची प्रीति लठवाल

My job alarm (Haryanvi dance) : हरियाणवी डांस या देसी डांस का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले सपना चौधरी का ही नाम आता है। हर कोई जानता है कि सपना चौधरी सालों से उत्तर भारत की नंबर वन डांसर रही हैं। 
देसी क्वीन सपना के एक-एक ठुमके पर लोग नोटों की बारिश कर देते हैं। वहीं, 'बिग बॉस' जैसे रिएलिटी शो में हिस्सा लेने के बाद से तो सपना की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ी है। हालांकि, अब सपना की ही तरह कई और डांसर्स भी मैदान में आ गई हैं जो अपने ठुमकों से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी रही हैं। ऐसे में एक डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को कड़ी टक्कर दे रही है। इस डांसर का नाम प्रीति लठवाल है।

 

प्रीति के डांस मूव्स लोगों को कर रहे क्रेजी

 

वहीं, बात गोरी नागोरी की हो या प्रीति लठवाल (Preeti Lathwal Dance) की।  हरियाणा की इन डांसरों ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। आए दिन इनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (DanceVideo Viral) होता रहता है।  ऐसे में प्रीति लठवाल (Preeti Lathwal ) का एक वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
वायरल वीडियो में  Preeti Lathwal स्टेज पर कमरतोड़ डांस करती दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके है ।

 

 

डांसर ने फर्राटेदार लगाए भारी भरकम ठुमके


वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांसर प्रीति स्टेज पर फिटिड सूट पहनकर डांस कर रही हैं। इस दौरान उनके डांस मूव्स देखने लायक थे। इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रीति लठवाल सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।  उनका डांस (Haryanvi Dance) देख आस-पास के लोग उनपर नोटों की बारिश करने लगे थे। 


आपको बता दें कि Preeti Lathwal  के इस डांस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को उनका डांस (Preeti Lathwal New Dance Video) किस कदर पसंद आ रहा है। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now