Manvi Chaudhary ने हरियाणवी गाने पर नाच नाच के तोड़ी स्टेज, वीडियो वायरल
Manvi Choudhary Dance : वैसे तो हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में गोरी नागोरी, सपना चौधरी जैसी कई मशहुर डांसर्स हैं, लेकिन अब हरियाणवी डांसर्स को टक्कर देने के लिए हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में हरियाणवी सेंसेशन मानवी चौधरी आ गई हैं। हाल ही में मानवी चौधरी (manvi Choudhary dance video) के डांस वीडियो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाने लगा है। मानवी जब भी स्टेज पर डांस करती है तो फैंस इनको देखने के लिए उतावले हो जाते हैं।
My Job Alarm - (Haryanvi Song) डांसिंग की दुनिया में जहां सपना चौधरी अपने डांसिग स्टाइल और देसी अंदाज से छाई हुई हैं, वहीं कई और ऐसी डांसर्स है जो अपने किलर डांस मूव्ज से सपना चौधरी को भी फेल कर रही है। हम बात कर र है मानवी चौधरी की। हाल ही में मानवी चौधरी (manvi Choudhary Viral dance ) का एक बेहतरीन डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। जिसे फैंस टकटकी लगाए देख रहे हैं। डांस के साथ-साथ इनके किलर एक्सप्रेशन फैंस के दिलों को छल्ली कर रहे हैं।
मानवी ने बिखेरा डांस का जलवा-
हरियाणवी डांसर्स में मानवी चौधरी अपने डांस (manvi Choudhary Hit dance )से फैंस को दीवाना बनाती नजर आ रही है। मानवी चौधरी का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो तुरंत वायरल हो जाता हैं। अब हाल ही में मानवी चौधरी पीले रंग की चनिया चोली में इस हरियाणवी गाने बहु काले की (Bahu Kale Ki Dance Video) पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस गाने में मानवी चौधरी अपने झन्नाटेदार डांस से फैंस को मदहोश करती नजर आ रही है।
डांस को टकटकी लगाए देख रही पब्लिक-
हाल ही में मानवी चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर कहर मचा रहा है। इस वीडियो में मानवी चौधरी पीले लंहगे में कहर ढाती नजर आ रही है। इस गाने में डांस को लेकर मानवी चौधरी ने सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है। इनका डांसिग स्टाइल भी एकदम धांसू हैं। अब इस वायरल वीडियो (Haryanvi Dancer Manvi Choudhary)में डांस स्टेप्स के मामले में भी मानवी गजब ही ढा रही हैं। इनका डांस देख फैंस की नजरें ही नहीं हट रही हैं।