My job alarm

Haryanvi Dance : हवा कसूती सै गाने पर अंजली चौधरी ने किया हसीन डांस, देख सपना को भूल जाएंगे

anjali choudhary dance video : सपना चौधरी के बाद हरियाणवी इंडस्ट्री में अंजली चौधरी ने अलग पहचान बनाई है। अंजली चौधरी के डांस का जलवा दुनिया भर में छाया हुआ है। उनके चाहने वालों की संख्या आज लाखों में है। जब भी उनका डांस शो (Anjali Choudhary Stage Dance) होता है तो उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा होती है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। अंजली चौधरी जब स्टेज पर मदमस्त होकर डांस करती हैं तो लोग मदहोश हो जाते हैं। 

 | 
Haryanvi Dance : हवा कसूती सै गाने पर अंजली चौधरी ने किया हसीन डांस, देख सपना को भूल जाएंगे 

My job alarm - (Haryanvi song): अंजली चौधरी हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री की सबसे फेमस अदाकारा बन चुकी हैं। फैंस इनके डांस को खूब पसंद करते हैं। जब भी अंजली चौधरी स्टेज पर ठुमके लगाती हैं तो फैंस इन्हें देख दीवाने हो जाते हैं। इनके डांस वीडियो (dance video) आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

अंजली चौधरी (Anjali Chaudhary Dance) टके झटकों को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। जब ये स्टेज पर आकर कमर मटकाती हैं तो लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो जाती हैं। इनकी पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 


अंजली ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके 

हाल ही में अंजली चौधरी (Anjali Chaudhary Viral dance) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस  वीडियो में अंजली चौधरी हरियाणवी गाने 'हवा कसूती सै'  (Haryanvi song) पर गदर डांस करती दिख रही हैं। अंजली का ये डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इनके डांस की फुर्ती देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है। इनके शानदार डांस की दीवानगी पूरी दुनिया में है। इस वीडियो में अंजली चौधरी जामुनी कलर का सूट पहना हुआ है। जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं।


अंजली के डांस के दीवाने हुए लोग 


अंजली चौधरी का वायरल डांस वीडियो (viral dance video) एक साल पुराना है। इस डांस वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इस डांस वीडियो में व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। फैंस इनकी मदमस्त डांस को देख दीवाने हो रहे हैं। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि फैंस इनपर नोटों की गड्डी लुटा रहे हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now