My job alarm

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने बीन की धुन पर किया नागिन डांस, देख फैंस हुए मदहोश

Gori nagori new viral dance - अपने डांस से यूं तो हरियाणा की कई डांसर अपने डांस से गदर मचा रही हैं, लेकिन गोरी नागोरी भी किसी से कम नहीं हैं। आए दिन इनका कोई न कोई डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता रहता है। हाल ही में इनका एक डांस वीडियो (gori nagori viral dance video) इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इनके डांस को देखकर हर कोई मदहोश हो रहा है।

 | 
Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने बीन की धुन पर किया नागिन डांस, देख फैंस हुए मदहोश

My job alarm - (haryanvi dance) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई शानदार डांसर्स हैं, लेकिन गोरी नागोरी का डांस स्टाइल सबसे जुदा है। आज के समय में उनका नाम सबसे धांसू फिमेल डांसर्स में लिया जाता है। इनके डांस के चर्चे केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि अन्य राज्याें में भी हैं। हाल ही में, गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो (haryanvi stage dance video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीन के लहरे पर उनके बेहतरीन डांस मूव्स ने खूब ध्यान आकर्षित किया है और वे चर्चा का विषय बन गई हैं।

 

 

इस गाने पर डांस से किया इंटरनेट पर पारा गर्म-

 

इस समय वायरल हो रहे 'बीन बजा दे ओए जोगी' डांस वीडियो को देखने के बाद यह साफ नजर आता है कि सपना चौधरी के (sapna choudhary viral dance video) बाद गोरी नागोरी क्यों सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं। गोरी नागोरी ने इस गाने पर अपना धांसू डांस कर इंटरनेट पर पारा गर्म कर दिया है। इसमें कोई शक नहीं कि गोरी नागोरी ने (gori nagori ka nya dance) कम वक्त में ही राजस्थान से लेकर हरियाणा तक अपने डांस से खास पहचान बना ली है। बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। खास बात यह है कि राजस्थान की इस शकीरा की तारीफ खुद सलमान खान भी कर चुके हैं।

 


हर कोई कर रहा गोरी की खूबसूरती की तारीफ-

हरियाणवी में बेहद पॉपुलर हो चुके 'बीन बजा दे ओए जोगी' गाने के ऑफिशियल वीडियो में भी गोरी नागोरी ही (gori nagori famous dance video) हैं। इनके गानों व स्टेज डांस की लाइव फरफोरर्मेंस देखकर हर कोई इनकी तारीफ करने लगता है। गोरी नागोरी के लुक और डांसिंग स्टाइल का भी कोई जवाब नहीं है। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। राजस्थान के नागौर जिले में जन्मी गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो (gori nagori ka viral dance) इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। इस गाने में गोरी की खूबसूरती की हर कोई तारीफ कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now