हरियाणवी गाने पर Doly Sharma ने दी बिंदास डांस परफॉर्मेंस, देख झूम उठे लोग
Doly Sharma Stage dance :जहां एक ओर सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है वहीं कई ऐसी कलाकार भी हैं जो सपना चौधरी को भी अपने डांस के दम पर फैल करती हैं। इन्हीं डांसर (Haryanvi dancer) में से एक हैं डॉली शर्मा। डॉली शर्मा का कोई भी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही वायरल हो जता है। ये अक्सर लोगों को अपने डांस और अदाओं से मदहोश कर देती हैं।
My job alarm - (Haryanvi song): डॉली शर्मा के डांस का जादू देश के हर कोने में छाया हुआ है। फैंस इनके डांस को देख अक्सर मदहोश होते दिख जाते हैं। इनका मदमस्त डांस देखने के लिए फैंस हमेशा उतावले रहते हैं। जब भी इसका कोई स्टेज शो (Doly Sharma stage show) आता है तो फैंस इनको देखने के लिए मदहोश हो जाते हैं और लाखों की भीड़ हमेशा इनके डांस को देखने के लिए मदहोश हो जाती है। ये अक्सर अपने स्टेज ब्रेकिंग परफॉर्मेंस से फैंस का दिल हमेशा चुरा लेती हैं। फैंस इनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं।
यार तेरे पे गाड़ी रे गाने पर किया धमाकेदार डांस-
इन दिनों डॉली शर्मा का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता दिख रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में डॉली शर्मा 'यार तेरे पे गाड़ी रे' (Yaar tere pe gadi ree) गाने पर काफी धांसू डांस कर रही हैं। फैंस इनका डांस देख मदहोश हो रहे हैं और इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस इनके डांस को लाजवाब बता रहे हैं। वहीं कुछ फैंस तो इनके डांस की तुलना सपना चौधरी (Sapna choudhary dance video) से भी कर रहे हैं। इनके डांस की दीवानगी देश के हर कोने में देखने को मिल जाती है।
लगातार बढ़ता चला जा रहा है व्यूज का सिलसिला-
इन दिनों डॉली शर्मा का एक पुराना डांस (Doly Sharma Old dance video) वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो को यूट्यूब पर 5 साल पहले रिलीज किया गया था। लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में एक नई ताजगी बनी हुई है। वायरल हो रहे डांस वीडियो (Doly Sharma Viral dance) पर भी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इनकी हर एक झलक देखने को फैंस बेताब रहते हैं। जब भी डॉली शर्मा स्टेज पर आती हैं तो इनको देखने के लिए दीवाने हो जाते है।