My job alarm

डांसिग क्वीन Sapna Choudhary को इस डांस ने दिलाई थी शौहरत और पैसा, ढहाया दिया था कहर

Sapna Choudhary Dancer : मशहूर डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी की लोकप्रियता आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है, या यूं कहें की उनसे भी ज्यादा है। सोशल मीडिया के इस दौर में सपना पूरे देशभर में फेमस हो चुकी हैं।  सोशल मीडिया के हर मंच पर सपना चौधरी के डांस वीडियो वायरल खूब वायरल होते रहते हैं। सपना के डांस स्टेप (sapna dance staps) बेहद कमाल के होते हैं।  

 | 
Sapna Choudhary ka Dance : सपना चौधरी को इस डांस ने दिलाई थी शौहरत और पैसा सपना चौधरी को इस डांस ने दिलाई थी शौहरत और पैसा, ढहाया दिया था कहर

My job alarm (sapna choudhary dancer) : किसी को कामयाबी ऐसे ही नहीं मिलती, कामयाबी पाने के लिए दिन रात मेहनत करनी ही पड़ती है, इसलिए कहा जाता है, मेहनत का परिणाम उन्हें जरूर मिलता जो अपने लक्ष्य के लिए मजबूत हौसलों के साथ आगे बढ़ते रहते हैं। सपना का नाम भी इन्हीं में से है। छोटी सी उम्र से उन्होंने मेहनत की और आज वो मुकाम हासिल किया, जिसके तो बहुत से लोग सिर्फ सपने ही देख पाते हैं। 
सपना चौधरी आज केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी है। खासकर पंजाब यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश राजस्थान समेत उत्तर भारत में सपना का खूब क्रेज हैं।

 

सपना चौधरी को इस गाने ने दिलाई दौलत और शौहरत


सपना के हरियाणवी गाने (Sapna Choudhary Dance) आज हर पार्टी में लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, आखिर वो पहला गाना सपना (Sapna Choudhary first Dance) का कौन सा था, जिसने उन्हें नाम के साथ शौहरत और पैसा दोनों दिलाया।
सपना चौधरी ने स्टेज पर डांस (Sapna Choudhary Stage Show) शुरू किया था, तब वो रागिनी गाती थीं,  लेकिन कुछ सालों के बाद सपना का एक डांस वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें वही हरियाणवी गाना तेरे रेट बढ़ गए पर गजब के ठुमके लगाती दिखाई दीं। 
लोगों को ये गाना इतना पसंद आया कि लोग इसे गुनगुनाने लगे और कुछ ही दिनों में इस गाने के साथ सपना चौधरी भी हिट (sapna choudhary hit dance) हो गईं। इस गाने में सपना का लुक मौजूदा वक्त से काफी अलग है. ये उनके करियर के शुरूआती साल थे। 

 

सपना चौधरी की इतनी है फीस


सपना चौधरी के इसके बाद कुछ एक गाने और आए और वो भी जबरदस्त हिट हो गईं। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने ठुमकों से लोगों की दिल जीत लिया। 
सपना के स्टेज शो (Sapna Stage Dance) हिट होते हैं। आपको बता दें कि सपना चौधरी का एक स्टेज शो (Sapna Choudhary Fees) के लिए 9 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं 1 से 2 घंटे के प्रोग्राम में 5 से 6 लाख रुपये चार्ज करती हैं। सपना के यूनिक डांस का क्रेज इतना है कि सपना के स्टेज शो देश ही नहीं विदेशों में भी होते हैं। 


सपना चौधरी नहीं बनना चाहती थी डांसर


सपना ने खुद एक इंटरव्यू में कहा कि वो कभी डांसर नहीं बनना चाहती थी। उनका सपना पुलिस सेवा में जाने का था, लेकिन जब उनके पिता का देहांत हुआ तो घर चलाने वाला कोई नहीं थी। भाई छोटा था, उस वक्त सपना 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर स्टेज शो में हिस्सा लेना शुरू कर दिया और यहीं से डांस की शुरूआत हुई। आज सपना चौधरी आलीशान जिंदगी जीती हैं। सपना चौधरी की शादी हो चुकी हैं और उनके दो बच्चे हैं। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now