Bhojpuri Song : रतिया में टूटता बदन पर रानी चटर्जी ने मटकाया हैवी फिगर, फैंस भर रहे आहें
Rani chatterjee song : रानी चटर्जी की खूबसूरती और दिलकश अदाओं का हर काई दीवाना है। इनकी एक झलक ही फैंस को बेताब करने के लिए काफी है। भोजपुरी गानों में ग्लैमर का तड़का लगाने में रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। ब्यूटी क्वीन रानी चटर्जी का एक भोजपुरी गाना इस समय फैंस के दिलों को धड़का रहा है। इस गाने में रानी चटर्जी (Rani chatterjee dance video) ने पूरे बदन को लचकाकर फैंस को बेकाबू कर दिया है।
My job alarm - (bhojpuri song): अपने सबसे जुदा अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली रानी चटर्जी आज भाेजपुरी सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों व गानों में काम कर चुकीं रानी चटर्जी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इनके नए व पुराने गानों में डांस (Rani chatterjee viral dance) का जलवा अलग ही होता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रानी चटर्जी का बेहद रोमांटिक गाना हर किसी को क्रेजी कर रहा है। लोग इस गाने में रानी चटर्जी की खूबसूरती को देखकर आहें भर रहे हैं।
गाने के रोमांटिक सीन देख फैंस को क्रेजी-
भोजवुड में रोमांटिक (bhojpuri romantic songs)अंदाज व ग्लैमर के लिए फेमस रानी चटर्जी गदर डांस के लिए भी जानी जाती हैं। ये जब अपने हैवी फिगर को लचकाती हैं तो लोग फिदा हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही अंदाज 'रतिया में टूटता बदन, सेजिया पे धड़के छतिया' गाने में देखने को मिल रहा है। इस गाने के रोमांटिक सीन भी लोगों को बेकाबू कर रहे हैं। रानी चटर्जी जब भी ऑनस्क्रीन होती हैं तो लोग इनकी झलक से ही बेहाल हो जाते हैं। यह गाना बार-बार रानी चटर्जी के डांस (Rani chatterjee old dance video) मूव्ज के कारण देखा जा रहा है।
रानी की खूबसूरती पर फैंस हो रहे फिदा-
वैसे तो रानी चटर्जी भोजपुरी के हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों व गानों (bhojpuri gaane) में डांस कर चुकी हैं लेकिन उनके आइटम डांस भी खूब फेमस हैं। इस गाने के सीक्वेंस में रानी चटर्जी अपनी सखियों संग पिया की शिकायतें करती नजर आ रही हैं। इस गाने को लाखों बार यू ट्यूब पर देखा जा चुका है। रानी चटर्जी के गानों की खुमारी फैंस के सिर पर चढ़कर बोलती है। इस समय इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहे गाने 'रतिया में टूटता बदन, सेजिया पे धड़के छतिया' (ratiya me tootata badan) में रानी चटर्जी की खूबसूरती भी खूब दमक रही है। फैंस कमेंट बॉक्स में रानी की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। लोग उनके डांस व ब्यूटी पर फिदा हो रहे हैं।