My job alarm

Bhojpuri Dance Video : इस गाने पर श्वेता शर्मा ने हिलाई ऐसी कमर, इंटरनेट पर मच गया बवाल

Shweta Sharma Dance : श्वेता शर्मा भोजवुड की सबसे मशहूर अदाकारा है। फैंस इनके गानों को काफी पसंद करते हैं। जब भी इनका कोई गाना रिलीज होता है तो फैंस उस गाने पर जमकर प्यार बरसाते हैं। श्वेता शर्मा (shweta sharma ka nya gana) को न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में पसंद किया जाता है। फैंस इनकी हर एक अदा को देखने के लिए बेताब रहते हैं। इनकी गनती भोजपुरी सीनेमा कि सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है। 

 | 
Bhojpuri Dance Video : इस गाने पर श्वेता शर्मा ने हिलाई ऐसी कमर, इंटरनेट पर मच गया बवाल

My Job Alarm - (bhojpuri songs) श्वेता शर्मा भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर अदाकारा में से एक हैं। फैंस इनके डांस वीडियो और गानों को काफी पसंद करते हैं। श्वेता शर्मा (shweta sharma Viral song) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है। आए दिन कोई न कोइ पोस्ट या फिर गाना वायरल होता दिख जाता है। श्वेता शर्मा ने बेहद ही कम उम्र में भोजवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हाल ही में इसका एक गाना सोशल मीडिया पर बुलट ट्रेन की स्पीड से वायरल हो रहा है। 

श्वेता शर्मा ने खेसारी संग किया जोरदार डांस


इन दिनों श्वेता शर्मा (shweta sharma ke gana) का एक गाना सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाने में श्वेता शर्मा काफी बेहतरीन डांस कर रही है। फैंस इनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। श्वेता शर्मा इस वीडियो में 'हद कर दी राजा जी' (Had kar di Raja Ji song) गाने पर लोगों को अपनी खूबसूरती का शिकार बना रही है जोकि फैंस को दिलकश लग रहा है। वीडियो में आपको श्वेता शर्मा के साथ खेसारी लाल यादव दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में इनके ठुमकों ने फैंस को पसीने से तर बतर कर दिया है।

गजब के ठुमके लगाकर बढ़ाया इंटरनेट का पारा


वायरल हो रहे गाने पर अभी तक करोड़ों व्यूज आ चुके है। फैंस श्वेता शर्मा (shweta sharma and khesari lal yadav Song) के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं। फिलहाल श्वेता शर्मा के इस सॉन्ग ने इंटरनेट का पारा बढ़ाया हुआ है। फैंस इनकी तुलना हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री की सपना चौधरी और भोजपुरी सिनेमा की नम्रता मल्ला (Bhojpuri Actress Namrata Malla) से भी की जा रही है। फैंस इनकी खूबसूरती को देख दीवाने हो रहे हैं। वहीं इनके ठुमकों ने अच्छे-अच्छों के पसीने छुटवा दिये हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now