Bhojpuri Dance : चांदनी रात में रोमांटिक हुई रानी चटर्जी, डांस देख फैंस की सिट्टी-पिट्टी गायब
Rani Chatterjee Dance :भोजपुरी सिनेमा जगत में रानी चटर्जी का बड़ा नाम है। रानी चटर्जी को भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है। इनकी अदाए और दिलकश अंदाज फैंस के सर चढ़ बोलता है। अब हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इस गाने में रानी के एक्सप्रशंस और गाने के बोल का मेल फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो (Rani Chatterjee Dance video) को फैंस बार-बार देख रहे हैं।
![Bhojpuri Dance : चांदनी रात में रोमांटिक हुई रानी चटर्जी, डांस देख फैंस की सिट्टी-पिट्टी गायब](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/4aa140387d375510bb4399de3b7964bb.jpg)
My job alarm - (Bhojpuri Dance video): जब भी बात भोजपुरी सिनेमा जगत के गीत और फिल्मों की होती है तो सबसे पहले रानी चटर्जी का नाम ही जुबां पर आता है। ये अपने किलर अंदाज और डांसिंग स्टाइल से हर किसी को दीवाना बना देती है। अब हाल ही में रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पारा गर्म कर रहा है। जिसमें रानी चटर्जी जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं। यह गाना दनादन वायरल (Rani chatterjee viral dance) हो रहा है। इस गाने पर बोल और रानी चटर्जी के एक्सप्रेशन ने फैंस की नींद उड़ा दी है।
लचकती कमर देख फैंस हो रहे क्रेजी-
रानी चटर्जी की दिलकश अदाओं पर उनके फैंस मर मिटते हैं। अब हाल ही में हो रहे इस वायरल वीडियो में रानी चटर्जी भोजपुरी के इस फेमस गाने 'हमके लागे बड़ी लाज' ' (Humke Lage Badi Laaj song) पर जमकर डांस करती नजर आ रही है। इस डांस को देख फैंस बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये गाना थोड़ा पुराना है, लेकिन आज भी लोग इस डांस वीडियो (Rani chatterjee new dance video) को टकटकी लगाकर देख रहे हैं।
नीले रंग की साड़ी में राघवानी ढा रही कहर-
इस गाने में रानी चटर्जी के हर एक मूव्ज देखने लायक है। इन दिनों फैंस इनके इस गाने को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस गाने में रानी के यूनिक अंदाज वाले डांस (Rani chatterjee dance) देखकर फैंस मदहोशी का शिकार हो रहे हैं। इस गाने में रानी चटर्जी नीले रंग की साड़ी में अपने दिलकश अंदाज से फैंस के बीच खूब ग्लैमर बटौर रही है। इस गाने को देख फैंस पानी-पानी हो रहे हैं। फैंस इनकी लचकती कमर से नजर नहीं हटा पा रहे हैं।