Bhojpuri Dance : आम्रपाली दुबे ने जमकर मटकाई कमर, डांस देख फैंस हुए फिदा
Amarpali dubey dance : भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री में अम्रपाली दूबे का नाम सबसे ऊपर आता है। ये भोजपुरी इंडस्ट्री जानी मानी अदाकारा है। वहीं, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी (Bhojpuri Hit Songs) सिनेमा के सुपरस्टार हैं। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली (Amrapali Dubey viral Dance) की जोड़ी को करोड़ों लोग पसंद करते हैं। इन दोनों की हिट जोड़ी जब भी पर्दे पर आती है जो जादू बिखेर देती है। इनकी फिल्म और गानों को फैंस खूब पसंद करते हैं।अब हाल ही इन दोनों सुपरस्टार का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है।
My job alarm - (Bhojpuri Dance video): जहां एक ओर दिनेश लाल यादव अपनी एक्टिंग और लूक के चलते भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार कहलाते हैं। वहीं,आम्रपाली दुबे अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।ये अपने डांस और लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट बटौरती है। जब भी निरहुआ और आम्रपाली (Amarpali dubey Dance Video) पर्दे पर आते हैं तो इनकी केमेस्ट्री देख फैंस फिदा हो जाते हैं। इन दोनों स्टार्स का कोई भी गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है।
आम्रपाली की कातिलाना ने जीता लाखों फैंस का दिल-
अब हाल ही में इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर गर्दा (Amarpali nirhua song) उड़ाया हुआ है। इन दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। इस वायरल वीडियो में आम्रपाली गुलाबी रंग की साड़ी में 'धड़क जाला छतिया' (dhadak jala chatiya) में अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है। इस गाने को हर जगह पसंद किया जा रहा है। इस गाने में आम्रपाली की दिलकश अदाएं कहर (Amarpali dubey dance video) ढाने का काम कर रही है।
डांस देख फैंस हो रहे मदहोश-
इस गाने में आम्रपाली दूबे का हेवी फिगर देख हर कोई मदहोश हो रहा है। हालांकि दोनों स्टार्स का ये डांस वीडियो थोड़ा पुरान है लेकिन फिर भी अभी इस गाने(Amarpali dubey viral dance) को लेकर फैंस में क्रेज कम नहीं हुआ है। इस गाने में आम्रपाली अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस के दिलों पर छूरियां चला रही है। इस वायरल वीडियो में आम्रपाली दूब अपने किलर अदाएं से फैंस को अपनी ओर आकर्षित करती नजर आ रही है।