Amrapali Dubey Romantic Song : आम्रपाली ने निरहुआ संग मटकाई कमर, डांस कों देख क्रेजी हुए लोग
My job alarm - (Bhojpuri Dance video) आम्रपाली दुबे और निरहुआ के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाते हैं। जब भी इन दोनों का कोई गाना रिलीज होता है तो फैंस उस गाने को मिनटों में वायरल कर देते हैं। इनके डांस का जादू न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरी दुनिया में छाया हुआ है। इनके मदमस्त डांस (Amrapali Dubey aur Nirhua ke song) को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। इनके डांस का साथ इनके ठुमके भी काफी दिलकश हैं। सोशल मीडिया पर इनके डांस का जादू काफी ज्यादा है। इनकी एक झलक देखने को फैंस बेताब हो जाते हैं।
हमारा चौलिया में गाने पर किया गदर डांस-
आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Amrapali Dubey ke purane gane) को भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ी कहा जाता है। जब भी इन दोनों का कोई गाना रिलीज होता है तो फैंस इनके डांस को देख क्रेजी हो जाते हैं। इनके डांस का जादू न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरी दुनिया में छाया रहता है। इनके डांस की फुर्ती देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है। इन दिनों वायरल हो रहे गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ 'हमारा चौलिया में' (hamara choliya me) गाने पर काफी गजब का डांस कर रहे हैं। दोनों के डांस को देखकर फैंस क्रेजी हो जाते हैं।
इंटेमेसी की हदे पार-
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का वायरल हो रहा डांस वीडियो (Amrapali Dubey aur Nirhua ke purane gane) काफी पुराना है। इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर आज से दस साल पहले रिलीज किया गया था, डांस वीडियो के इतना पुराना होने के बावजूद भी इसमें एक नई ताजगी बनी हुई हैं जो फैंस को बार-बार इस डांस (Amrapali Dubey And Nirhua movie) वीडियो को देखने के लिए मजबूर कर रहरी है। इस डांस वीडियो पर अभी 113 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। दोनों ने ही गाने में इंटेमेसी की सारी हदे पार कर दी है।