Amrapali Dubey Dance : चोख सामान बा पर आम्रपाली ने दिखाई रोमांटिक अदाएं, फैंस हुए मदहोश
Bhojpuri dance Video : आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। इनकी एक अदा पर फैंस दिल हार बैठते हैं। सिजलिंग अदाओं के लिए फेमस आम्रपाली दुबे का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस डांस वीडियो (amarpali dubey viral dance) में आम्रपाली के ठुमकों को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
![Amrapali Dubey Dance : चोख सामान बा पर आम्रपाली ने दिखाई रोमांटिक अदाएं, फैंस हुए मदहोश](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/4e7c5d663584c3a04c9179a292a477e6.jpg)
My job alarm - (amarpali dance video): आम्रपाली ने जब भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की थी तो वे अपनी पहली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से ही पॉपुलर हो गई थीं। इनकी खूबसूरती और एक्टिंग ने फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। डांस के मामले में तो ये नंबर वन कही जाती हैं। यही कारण है कि आम्रपाली का कोई ने कोई गाना वायरल होता ही रहता है। इस समय वायरल हो रहे गाने में आम्रपाली (amarpali new dance video) ने गजब के लटके-झटके दिखाए हैं। फैंस इनके डांस मूव्ज देखकर आहें भर रहे हैं।
लचकते फिगर पर ठहरीं फैंस की नजरें-
भोजपुरी के सबसे ज्यादा रोमांटिक गानों में शुमार 'चोख सामान बा' (chokh saman baa) गाना इस समय फैंस को क्रेजी कर रहा है। आम्रपाली की डांसिंग स्टाइल व अंदाज के कारण यह गाना इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है। अपने मदमस्त अंदाज में आम्रपाली (amarpali old dance video) ने हैवी फिगर लचकाकर हर किसी को पानी-पानी कर दिया है। फैंस इस डांस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। आम्रपाली ने इस गाने में खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) के संग जमकर ठुमके लगाए हैं। फैंस की नजरें उनके लचकते फिगर पर ही ठहर गई हैं।
बेहद गजब लुक में दमक रही आम्रपाली की खूबसूरती-
आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव दोनों की भोजपुरी (bhojpuri romantic song) के सबसे बड़े अदाकारों में शामिल हैं। दोनों ही सिंगर भी हैं। यह जोड़ी जब भी ऑनस्क्रीन होती है तो लोग बेहाल हो जाते हैं। इनकी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री को भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वायरल हो रहे 'चोख सामान बा' गाने को 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लाखों बार देखे जा चुके इस गाने (amarpali khesari song) का जादू फैंस पर बढ़ता ही जा रहा है। खास बात तो यह भी है इस गाने में आम्रपाली का लुक बेहद गजब का है,जिसमें वे और भी हसीन लग रही हैं।