success story : रुपये उधार लेकर शुरू किया था यह काम, हाउसवाइफ ने बना डाली करोड़ों की कंपनी
My job alarm - (Success Story) कमाई के मामले में आजकल महिलाएं भी आगे बढ़ रही हैं। आज के समय में महिलाएं शादी के बाद सिर्फ घर ही नहीं संभाल रही हैं बल्कि घर के साथ-साथ बिजनेस में भी आगे बढ़ रही हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनका नाम शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई हैं, जिन्होंने कभी उधार पैसों से अपना खुद का बिजनेस(success story of sheela kochouseph chittilappilly ) शुरू किया और आज 125 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इनकी कहानी के बारे में।
चुनौतियों से नहीं मानी हार-
शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई का नाम आज के समय में जाने-माने उद्यमियों में शामिल है। इनकी पहचान कभी एक गृहिणी के तौर पर थी। इन्होंने बिजनेस की शुरूआत के लिए पैसे उधार लिए थें और उधार के पैसों से लॉन्जरी ब्रांड वी-स्टार क्रिएशन्स की शुरुआत की। ये एक बिजनेसमैन(sheela kochouseph ki safalta ki kahani) की वाइफ थी इसके बावजूद उनहोंने अपने खूद का कारोबार शुरू करने का फैसला लिया । इन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया व कभी हार नहीं मानी।
शुरुआत में करना पड़ा था उपहास का सामना-
बिजनेस मैग्नेट और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के संस्थापक कोचौसेफ थॉमस चित्तिलापिल्लई की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने कारोबार शुरू करने के लिए उधार पैसे लिए। शीला ने ऑफिस भी किराये की जगह लेकर बनाया। प्रोडक्ट की उनकी पसंद को लेकर शुरुआत में उनको लोगों की उपहास का सामना करना पड़ा। लेकिन, शीला ने डटकर इनका सामना किया। जिसके चलते उन्होंने अपने ब्रांड वी-स्टार को 125 करोड़ रुपये (sheela kochouseph chittilappilly ne kaise khdi kri croro ki company) से अधिक के कारोबार में बदल दिया।
शीला की ड्रेसमेकिंग में काफी दिलचस्पी -
आपको बता दें कि वी-स्टार क्रिएशन्स की संस्थापक और एमडी शीला केरल से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एक कारोबारी थे। जब उनके पिता का निधन हुआ उसके बाद शीला ने कड़ी मेहनत करने का फैसला किया और एक स्वतंत्र महिला बनने की ठान ली। जब शीला छोटी थी तो उन्हें ड्रेसमेकिंग में काफी दिलचस्पी थी। उन्हें इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि उनकी ये दिलचस्पी एक दिन उन्हें केरल के शीर्ष करोड़पतियों (sheela kochouseph chittilappilly kaise bani crorpati)में से एक बना देगा। हमेशा से ही शीला में कुछ बड़ा करने का जुनून रहा था। जब उन्होंने उद्यमी बनने और अपना खुद का ब्रांड बनाने का फैसला किया तो उसके लिए उन्होंने सबसे पहले अपने पति से बात की।
पति की सलाह पर शुरू किया था यह बिजनेस-
उनके पति ने इस फैसले में उनका साथ दिया और कहा कि शीला को अपना कारोबार एकदम नए सिरे से शुरू करना चाहिए। शीला के पति ने उनको अपना ब्रांड शुरू करने के लिए लोन लेने और एक बिल्डिंग किराये पर लेने की सलाह दी। अपनी पति से सलाह लेने के बाद शीला ने अपने बिजनेस की शुरुआत वी-स्टार सलवार कमीज से की। इस बिजनेस की शुरूआत(sheela kochouseph chittilappilly me kaise kiya bussiness suru) के साथ उनको एहसास हुआ कि सलवार कमीज के लिए कम और इनरवियर आइटम के लिए ज्यादा संभावनाएं हैं।
इस साल में वी-स्टार क्रिएशन्स लॉन्च-
उसके बाद शीला ने 1995 में 20 लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ वी-स्टार क्रिएशन्स लॉन्च किया। जब उन्होंने इसकी शुरूआत की तो कंपनी ने 10 वर्कर्स के साथ ऑपरेशन शुरू(sheela kochouseph chittilappilly ki kahani) किए। शीला के लिए वो शुरूआती दिन काफी कठिनाइयों से भरे रहे। लोगों ने लॉन्जरी प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए उनकी आलोचना भी की। लेकिन मजबूत इरादों के साथ शीला ने अपने काम को जारी रखा।
मार्केट लीडर बन गई वी-स्टार क्रिएशन्स-
आपको बता दें कि आज के समय में वी-स्टार क्रिएशन्स (V-Star Creations ka market cap)इनरवियर और लाइफस्टाइल उत्पादों के क्षेत्र में मार्केट लीडर है। शीला आज के समय में 125 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करती है। ब्रांड ब्रा, पैंटी, कैमिसोल, पुरुषों के इनरवियर, बच्चों के परिधान आदि बनाता है। वी-स्टार की केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और मध्य पूर्व में उपस्थिति है।