Success Story : खूबसूरती के मामले मे बड़ी-बड़ी मॉडल को मात देती है ये IAS ऑफिसर, जाने कैसे आखिरी अटेम्प्ट में हासिल की कुर्सी
MY JOB ALARM : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षा (India's toughest exam) में से एक है। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। हालांकि, इसके बावजूद लाखों उम्मीदवारों में से करीब 1 हजार उम्मीदवार ही इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते हैं। आज की इस खबर में हम बात करने जा रहे है एक खूबसूरत महिला ऑफिसर (Beautiful female IAS officer) के बारे में जिन्होने कड़ी मेहनत करने के बाद IAS की कुर्सी हासिल की है। हम बात कर रहे है IAS ऑफिसर प्रियंका गोयल की जो की दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने पीतमपुरा में स्थित महाराजा अग्रसेन (UPSC exam strategy) मॉडल स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के केशव महाविद्यालय से कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की।
ग्रेजुएशन के बाद शुरू की तैयारी
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने के बाद से ही वह सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी परीक्षा (UPSC civil services exam) की तैयारी में जुट गई थीं।
ये था ऑप्शन सब्जेक्ट
प्रियंका गोयल का ऑप्शनल विषय पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन था। इसमें उन्होंने 292 मार्क्स हासिल किए थे।
मुश्किल भरा रहा सफर (Priyanka Goyal UPSC)
प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया कि यूपीएससी परीक्षा (how to crack UPSC exam) का उनका यह सफर बहुत मुश्किल था। उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह कभी सफल हो भी पाएंगी या नहीं।
पहले अटेंप्ट में प्री भी नहीं हुआ था क्लियर
यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास के दौरान प्रियंका गोयल को सिलेबस की सही जानकारी नहीं थी। इसमें वह प्रीलिम्स भी क्लियर (IAS kaise bane) नहीं कर पाई थीं। दूसरे प्रयास मे वह 0.7 मार्क्स से कट ऑफ लिस्ट में जगह बनाने से चूक गई थीं।
तीसरें अटेंप्ट में मेंस तक पहुंचीं लेकिन असफल रहीं
अपने तीसरे प्रयास में वह यूपीएससी मेंस (UPSC mains tips) परीक्षा में फेल हो गई थीं। चौथे में CSAT में पीछे रह गई थीं। 5वें में कोविड काल में उनकी मां के 80% लंग्स डैमेज हो गए थे। इस प्रयास में भी वह प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाई थीं।
आखरी अटेंप्ट और बन गईं अफसर
इतने सालों में उन पर सोसाइटी और शादी का प्रेशर भी बढ़ने लगा था। उनके पास सिर्फ एक अटेंप्ट बचा था और इसमें उन्हें अपनी काबिलियत साबित कर अपना फ्यूचर सेट करना था। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई (motivational story in hindi) और 2022 यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 369वीं रैंक हासिल कर ली।