My job alarm

Success Story : ये हैं देश के सबसे अमीर IAS, सैलरी के नाम पर लेते हैं 1 रुपया

UPSC Success Story : देशभर में कई ऐसे शख्स हैं जो अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यूपीएससी परीक्षा को पास कर हैं फिर देशभर में अपनी सेवा देते हैं। क्या आप जानते हैं कि देश के सबसे अमीर IAS अफसर (Richest IAS officer) कौन हैं। वहीं आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि ये सरकार से सैलरी के नाम पर सिर्फ एक रुपये लेते थे। आइए जानते हैं इस IAS के बारे में डिटेल से।

 | 
Success Story : ये हैं देश के सबसे अमीर IAS, सैलरी के नाम पर लेते हैं 1 रुपया 

My job alarm - (Richest IAS officer in India) यूपीएससी को देश के सबसे मुश्किल परीक्षा माना जाता है। देशभर में कई ऐसे छात्र होते हैं जो परीक्षा को पास करना चाहते हैं और देश में अपनी सेवा देना चाहते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि आईएएस (IAS Sucess Story) बनने के बाद अधिकारी के लाइफस्टाइल में भी काफी परिवर्तन आ जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे में भी लोग होते हैं जिनके मन में देश के प्रति सेवा करने का ही ख्वाब होता है। आज हम आपको एक ऐसे आईएएस के बारे में बताने जा रहे हैं जो मात्र 1 रुपये सैलरी (IAS Amit Kataria Salary) के लिए काम करते थे। इनका नाम आईएएस अमित कटारिया है। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक आईएएस अमित कटारिया देश के सबसे अमीर अफसर हैं। 

राष्ट्र सेवा के भाव से काम करते थे अमित कटारिया


आईएएस अधिकारी बनने के बाद लोगों के जीवन में काफी परिवर्तन आ जाता है। ऐसे में कुछ लोगों के मन में राष्ट्र सेवा का साफ भाव होता है। उनके लिए आईएएस (Success Story Of IAS Amit Kataria) का पद नहीं बल्कि देश की सेवा ज्यादा जरूरी होती है। हम जिन अधिकारी के बारे में बात कर रहे हैं इनका नाम आईएएस अमित कटारिया है। आईएएस अमित छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं। वहीं इन्होंने अपनी सेवा अवधि के दौरान सरकार से केवल एक रुपये सैलरी ली है। 


18वीं रैंक हासिल कर बने आईएएस 


आईएएस अमित कटारिया (IAS Amit Kataria ki safalta ki kahani) भारत के एक प्रमुख प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। आईएएस अमित कटारिया ने अपनी सेवा छत्तीसगढ़ के कैडर में दी हैं। वहीं अगर इनके निवास स्थान के बारे में बात करें तो ये हरियाणा के गुरुग्राम के निवासी हैं। इन्होंने अपनी यूपीएससी की परीक्षा को 2003 में पास किया था। परीक्षा को पास करने के बाद ये 18वीं रैंक (IAS Amit Kataria Rank) हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गए थे। अमित ने अपनी शिक्षा आईआईटी दिल्ली से प्राप्त की है। दिल्ली में उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।


ऐसा है अमित कटारिया का फैमली बैक्रग्राउंड


अगर अमित कटारिया के फैमली बैकग्राउंड (Family background of IAS Amit Kataria) के बारे में बात करें तो ये एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अमित का परिवार व्यवसाय रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन में है। इस बिजनेस की वजह से इनके परिवार को काफी अच्छी आय होती है। आईएएस अमित की पत्नी अस्मिता हांडा (IAS Amit Kataria Wife) भी एक कमर्शियल पायलट हैं और उनकी सैलरी भी लाखों में हैं।


जानिये कितनी संपत्ति के मालिक हैं अमित कटारिया


अगर अमित कटारिया की सैलरी के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सरकारी नौकरी से की थी। इस नौकरी में इनकी सैलरी (IAS Amit Kataria Salary During Goverment Job) मात्र एक रुपये प्रति माह थी। इन्होंने इस सैलरी में काम किया था। इनका उद्देश्य केवल देश की सेवा करना था। अगर अमित की कुल नेटवर्थ के बारे में बात करें तो ये लगभग आठ करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति (Amit Kataria ki net worth) के मालिक है। यह संपत्ति उनके परिवार के बड़े रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से आती है, जो दिल्ली और उसके आसपास फैला हुआ है। इस बिजनेस से इनकी काफी कमाई होती है। 


इस कारण रहते हैं सुर्खियों में 


आपको बता दें कि अमित (Success Story Of IAS Amit Kataria) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत जीवन की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। वहीं जब अमित की मुलाकात 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई थी तो उस समय पर इन्होंने एक काले रंग का चश्मा पहना हुआ था, जोकि सरकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना होता है। इस बात को लेकर अमित को सरकार की ओर से कारण बताओं का नोटिस भी भेजा गया था। इस वजह से ये सोशल मीडिया पर काफी चर्चा मे रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now