My job alarm

Success Story : लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी, सेल्फ स्टडी से पहले ही एटेंप्ट में बने IAS

UPSC Success Story : अपने सपनों को पूरा करने के लिए इंसान क्या से क्या नहीं करता। जुनून के साथ किसी कार्य में लगन व मेहनत को भी झोंक दिया जाए तो कोई भी मुकाम पाना मुश्किल काम नहीं है। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है IAS आयुष गोयल ने। इन्होंने अपने आईएएस बनने के सपने का पूरा करने के लिए लाखों के पैकेज वाली नौकरी को भी अलविदा कह दिया। आज ये आइएएस की कुर्सी तक पहुंचकर लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

 | 
Success Story : लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी, सेल्फ स्टडी से पहले ही एटेंप्ट में बने IAS

My job alarm - कामयाबी का इतिहास लिखने की ठान लेने वाले कभी हालात से नहीं घबराते। अपनी मेहनत और हौसले के दम पर मुकाम हासिल कर ही लेते हैं। इसका खास उदाहरण हैं आईएएस आयुष गोयल। कभी लाखों की नौकरी करने वाले आयुष को एक समय लगा कि वे पैसे की बजाय रुतबा और प्रतिष्ठा चाहते हैं तो उनकी लाइफ की दिशा ही चेंज हो गई। हालांकि ये बचपन से ही आईएएस (IAS Ayush Goyal) बनना चाहते थे, लेकिन नौकरी के दौरान उनकी इच्छा और बलवती हुई तो नौकरी छोड़कर UPSC एग्जाम की तैयारी में लग गए और मिसाल कायम कर डाली।

 

बचपन से ही था आईएएस बनने का सपना-

 बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर पहले ही प्रयास में आईएएस बनने वाले आयुष गोयल (Ayush Goyal Inspiring Success Story) बचपन से ही होशियार थे। आयुष ने 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। CAT परीक्षा में सफल होने के बाद आयुष ने केरल के IIM Kozhikode में MBA में एडमिशन लिया और एक कंपनी में 28 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी ज्वाइन की। बाद में आयुष गोयल ने इस नौकरी को छोड़कर  सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और अपने बचपन के सपने को पूरा कर मुकाम (IAS Ayush Goyal ki safalta ki kahani) हासिल किया।  

 

लोन लेकर जारी रखी थी UPSC की तैयारी-

 आयुष ने जब अपनी लाखों की नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी के निर्णय लिया तो उनके इस फैसले  से उनके माता-पिता खुश नहीं थे। आयुष ने 20 लाख रुपये का लोन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखी। आठ महीने की नौकरी के बाद ही आयुष ने सिविल सेवा की तैयारी के लिए अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला (IAS Ayush Goyal ki success story) कर लिया था। इसके लिए आयुष ने घर पर रहकर बिना किसी कोचिंग के UPSC की तैयारी की। 18 महीने तक रोज 10 घंटे इंटरनेट की मदद से पढ़ाई की। साथ ही कई किताबों से भी ज्ञान अर्जित किया।

 

171 वीं रैंक लेकर पाई सफलता-

 

आयुष गोयल की कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा यह निकला कि वे पहले ही प्रयास में UPSC का एग्जाम (UPSC ki taiyari kaise kren) पास कर गए और 171वीं रैंक लेकर IAS अधिकारी बन गए। हालांकि शुरू में उन्हें पारिवारिक स्पोर्ट नहीं मिली लेकिन आयुष ने मेहनत के दम पर खुद को साबित किया और सफलता उनकी ओर खिंची चली आई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now