Success Story : किराए के मकान में रहकर की पढ़ाई पूरी और बन गई IAS ऑफिसर
MY JOB ALARM : सफलता की कहानी तो आपने अब तक खुब सुनी होगी लेकिन आज हम आपको जिस महिला ऑफिसर के बारे मे बताने जा रहे है वों हर किसी को प्रेरणा देने वाली है। हम बात कर रहे है बिहार की रहने वाली IAS ऑफिसर प्रिया रानी (Success Story In Hindi) के बारे मे जिनकी जिन्दगी की शुरूआत बहुत मुश्किलों में हुई। उनके गावं के लोग उनकी पढ़ाई के ख़िलाफ़ थे। फिर भी उन्होने अपने पैर पीछे करने की बजाय अपनी मेहनत के दम पर IAS की कुर्सी हासिल कर ली।
फुलवारी शरीफ के कुरकुरी गांव की रहने वाली प्रिया रानी ने UPSC परीक्षा में 69वीं रैंक हासिल कर पूरे बिहार का नाम रोशन किया। गांव में रहने वाली प्रिया की पढ़ाई का पहले विरोध हुआ था, लेकिन दादा के समर्थन और मेहनत के दम पर आज वह आईएएस अधिकारी बनीं। प्रिया बताती हैं कि करीब 20 साल पहले उनके दादा जी उन्हें अच्छी पढ़ाई के लिए पटना ले गए थे। उस समय गांव में लड़कियों की पढ़ाई का खूब विरोध होता था, लेकिन उनके दादा और पापा ने उनका साथ नहीं छोड़ा। प्रिया ने पटना में किराए के घर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की।
बीआईटी मेसरा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद, प्रिया रानी (Priya Rani UPSC) ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। दूसरे प्रयास में उन्हें इंडियन डिफेंस सर्विस (Indian Defense Service) में नौकरी मिल गई, लेकिन आईएएस बनने का उनका सपना (IAS exam tricks) अधूरा रह गया। तीसरे अटेंप्ट में भी असफल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार, चौथे प्रयास में उन्होंने अपनी मन की मुराद पूरी की और आईएएस बन गईं।
उनका मानना है कि शिक्षा ही ज़िंदगी की सबसे बड़ी संपत्ति (biggest asset in life) है। वो युवाओं को सलाह देती हैं कि वो अपने टारगेट के प्रति समर्पित रहें और मेहनत करें। प्रिया की कहानी पूरे बिहार के लिए प्रेरणा बन गई है। वो कहती हैं कि लड़कियां भी बहुत कुछ कर सकती हैं और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। समाज में लड़कियों की शिक्षा और आगे बढ़ना बहुत ज़रूरी है।
जो लोग पहले उनकी पढ़ाई का विरोध (preparation for uPSC exam) करते थे, वो अब उनकी कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे हैं। प्रिया ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उनकी कहानी ने कई लोगों को प्रेरित किया है कि कैसे हिम्मत और लगन से किसी भी मुश्किल का सामना किया जा सकता है।