Success Story : 3 हजार की नौकरी से तय किया करोड़ों की कंपनी तक का सफर, जानिए चेतना की सफलता का राज
My job alarm - (Chetna Jhamb Success Story) देश में कई ऐसे सफलता के किस्से है जो कि आपको कुछ कर दिखाने और कुछ बनने के लिए प्रेरित करते है। बहुत सी ऐसी कहानियां है जो कि बेहद कम उम्र में ही शुरू हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी से अवगत कराने वाले है जिसमें कि एक लड़की ने बेहद कम उम्र में ही वो कर दिखाया जो आपने अभी तक सोचा भी नही (Success story) होगा। आज हम आपको साथ युवा आइकन चेतना झांब की कहानी (Story of youth icon Chetna Jhamb) साझा करने वाले है। इनकी कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने वाली है। अभी हाल ही के समय में ये युवा कारोबारी महिला एक साथ कई काम संभाल रही हैं। बता दें कि सॉफ्टवेयर कंपनी के अलावा चेतना एक मीडिया कंपनी भी चला रही (Chetna Jhamb software company) हैं। इसके साथ ही वह बिहार की फिल्म इंडस्ट्री (Bihar's film industry) में भी काम कर रही हैं। आइए जान लेते है कैसे तय किया चेतना ने ये सफर...
ऐसे की अपने करियर की शुरुआत
इनके शुरूआती जीवन के बारे में बता दें कि चेतना झांब (Chetna Jhamb life journey) बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली हैं। इसके साथ ही उनका पूरा बचपन समस्तीपुर में ही बीता है। इनकी पढ़ाई के बारे में बता दें कि चेतना ने पटना सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की है। फिर उसके बाद चेतना ने समस्तीपुर विमेंस कॉलेज ग्रेजुएशन किया। चेतना ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक 3000 की नौकरी से की थी। चेतना अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि 12वीं के बाद उन्होंने एक कॉल सेंटर में 3 हजार की सैलरी पर काम किया। इसके बाद एयर होस्टेस के लिए अप्लाई किया, जिसमें उनका सेलेक्शन हो गया। चेतना ने दो साल एयरलाइन्स के लिए काम भी (Chetna Jhamb qualification) किया।
यहां से किया अपने काम का शुभारंभ
नौकरी के बाद अपनी खुद की कंपनी खड़ी करने वाली चेतना ने इसकी शुरूआत दुबई से की (Chetna Jhamb company startup) थी। इसके अलावा उन्होंने यूएस और सिंगापुर में भी अपनी कंपनी खोली। चेतना का कहना है कि ऐसा नहीं कि सब ठीक ही चला, इस दौरान उनको कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। लेकिन उनको ऊपर वाले पर पूरा भरोसा था, जिसकी वजह से चेतना को सफलता प्राप्त हुई। चेतना का सफर यहीं तक नहीं रुका उनको बचपन से ही कुछ अलग और बड़ा करने का सपना था, जिसको पूरा करने की राह पर वह आगे बढ़ती (success story of Chetna Jhamb) गईं।
भगवान में रखती है अटूट विश्वास
हर कोई अपनी सफलता के श्रेय किसी न किसी को देता है। आपके जीवन में भी कोई ऐसा होगा जिसें कि आप अपना मॉडल मानते है। वैसे ही चेतना भी अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार और उनके लोगों का हाथ मानती हैं। इतना ही नही, उनका कहना है कि जो सफलता मिली है, उसमें सबसे ज्यादा साथ भगवान ने दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी इतना ज्यादा नहीं सोचा था लेकिन ऊपर वाले ने उनके लिए सब सोच रखा था। चेतना झांब (Chetna Jhamb) का कहना है कि वह अध्यात्म के रास्ते पर चलने वाली हैं।
स्कंदा इंडस्ट्रीज का बड़ा नाम
चेतना इस वक्त यूएस में स्कंदा इंडस्ट्रीज, सिंगापुर में स्काइबा और भारत में कामखी एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी (Kamakhi Entertainment and Technology) चला रही हैं। स्कंदा इंडस्ट्रीज (Skanda Industries CEO) एक ट्रेडिंग कंपनी है। आपको बता दें कि यह कंपनी चेतना ने अपने साथी के साथ मिलकर खोली, जो कोविड के वक्त में गेम चेंजर बनकर उभरी थी।