Success Sotry : पैसे उधार लेकर शुरू किया छोटा सा कारोबार, दो बहनों ने ऐसे खड़ी कर दी 3500 करोड़ की कंपनी
Business Idea :जरूरी नहीं कि बिजनेस के लिए पहली सीढ़ी आर्थिक मजबूती ही होती है। अगर सही आइडिया और उसे इंपलीमेंट करने की स्ट्रेटेजी भी सही हो तो सफलता आपके द्वार खुद चलकर आ सकती है। रुपये उधार लेकर करोड़ों की कंपनी खड़ी करने वाली इन दो बहनों ने कुछ ऐसा ही साबित करके दिखाया है। आज बेकरी के फील्ड ( Bakery business news) में इन बहनों ने बढ़ा ब्रांड स्थापित कर दिया है। आइये जानते हैं इनकी सफलता की कहानी।
My job alarm - (Bakery business) बिजनेस एक ऐसा फील्ड है, जिसमें उतरने से कई लोग उतार-चढ़ाव के जोखिमों से घबराते भी हैं तो कई जोखिमों को पार करके सफलता (success tips) के शिखर तक भी पहुंचते हैं। बिजनेस करने में आजकल पुरुष ही नहीं महिलाएं भी मिसाल कायम कर रही हैं। यहां हम आपको दो बहनों द्वारा छोटे से बिजनेस को शिखर तक पहुंचाने की कहानी बताने जा रहे हैं। इन दोनों बहनों ने अपनी मेहनत व हौसले से अपने बिजनेस को नई ऊंचाई दी है।
ऐसे शुरू किया बेकरी का बिजनेस
करीब 20 साल पहले शुरू किए गए इस बिजनेस को आज बड़ी पहचान मिल चुकी है। इस बिजनेस की शुरुआत दो बहनों केनाज और टीना मेसमैन (Kenaz and Tina Messman) ने 2004 में की थी। थियोब्रोमा बेकरी के नाम से शुरू किए गए इस बिजनेस (bussiness Tips) में आने को लेकर एक दास्तां भी जुड़ी है। केनाज पेस्ट्री शेफ के तौर पर नौकरी करती थी। 16 साल की उम्र में ही केनाज ने शेफ बनना तय कर लिया था। 2004 में केनाज की पीठ में चोट आने के कारण केनाज ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। घर पर अपनी मां के साथ रसोई में केनाज कई तरह की डिश बनाने में भी निपुण हो चुकी थी। ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ने के कुछ समय बाद ही या कहें कि तुरंत 2004 में थियोब्रोमा बेकरी के नाम से अपने बिजनेस की शुरुआत की।
बिजनेस में किया इतने करोड़ का निवेश
केनजा और टीना ने अपने पिता से रुपये उधार लेकर अपना बिजनेस (business tips) शुरू किया। ये दोनों बहनें पहले घर में बेकिंग का काम करती थी। बिजनेस को विस्तार देने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी तो पिता से 1.5 करोड़ रुपये लेकर कारोबार में लगाए। इसके बाद बड़े स्तर पर मुंबई के कोलाबा में बेकरी का बिजनेस शुरू किया। बेकरी का नाम इन बहनों ने बहुत ही सोच समझकर रखा। बेकरी का नाम ग्रीक के शब्दों से लिया गया। ग्रीक में थियो का मतलब ईश्वर होता है और ब्रोमा मतलब भोजन होता है।
थियोब्रोमा बेकरी की इतनी है वैल्यूएशन
आज के समय में थियोब्रोमा बेकरी (Theobroma Bakery) पॉपुलर ब्रांड बन चुका है। यह पूरे भारत में फेमस है। इस समय थियोब्रोमा बेकरी का वैल्यूएशन लगभग 3500 करोड़ रुपये है। इसमें अनेक कर्मचारी काम कर रहे हैं। किसी समय में छोटे से कमरे से बेकरी का काम शुरू करने वाली दो बहनों केनाज और टीना ने (Kenaz and Tina success story) आज इसे बड़ा ब्रांड बनाकर मिसाल कायम कर दी है। अब इस बिजनेस से हजारों लोग जुड़े हुए हैं। अब बेकरी के मामले में 'थिओब्रोमा' बड़ा ब्रांड बन चुका है।