IPS success story : इस आईपीएस ने खूबसूरती में दी एक्ट्रेस को भी मात, हरदम रहती हैं सुर्खियों में
UPSC Success Story : यूपीएससी को देश की सबसे मुशकिल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी होती है। वहीं एक ऐसी भी विद्यार्थी होते हैं जो अपनी खूबसूरती (Beauty With Brain) के साथ-साथ बुद्धि में भी काफी तेज होती है। आज हम आपको एक ऐसी ही महीला आईपीएस के बारे में बताने जा रहे हैं जो हमेशा ही अपने बड़े फैसलों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
![IPS success story : इस आईपीएस ने खूबसूरती में दी एक्ट्रेस को भी मात, हरदम रहती हैं सुर्खियों में](https://www.myjobalarm.com/static/c1e/client/117680/uploaded/9f3f929755a3b246556530b67721fa87.jpg)
My job alarm - (UPSC Success Story) आमतौर पर हर यूपीएससी उम्मीदवार का ये सपना होता है कि वे आईपीएस की पोजिशन पर जाए। लेकिन कुछ ऐसे भी उम्मीदवार होते हैं जिनका सपना आईपीएस (आईपीएस आशना चौधरी की सफलता की कहानी) बनने का ही होता है। इसके लिए वे कड़ी मेहनत करते हैं और अपने सपनों तक पहुंचते हैं। इन्हीं में से एक उम्मीदवार आशना चौधरी है। इनका सपना IAS बनने का नहीं बल्कि IPS बनने का था, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपने सपने को हासिल किया। आइए विस्तार से जानते हैं आशना चौधरी के बारे में।
परिवार ने किया पूरा स्पॉर्ट
आशना चौधरी यूपी के पिलखुवा की रहने वाली हैं। इनके पिमा डॉ अजीत सिंह जो सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, वहीं इनकी मां इंदु सिंह ग्रहणी है। इन्होंने काफी छोटी उम्र में ही IPS (IPS Aashna Chaudhary Biography) बनने का सपना देख जिया था। एक सामान्य परिवार से होने के बावजूद भी इनके माता पिता ने इनका पूरा साथ दिया और ख्वाबों को पूरा करने में इनकी मदद की। आशना चौधरी को बचपन से इनके माता पिता ने अच्छी शिक्षा दी।
दिल्ली में आकर शुरू की तैयारी
आशना चौधरी ने इंटर की पढ़ाई के लिए दिल्ली को चुना। आशना (IPS Aashna Chaudhary Motivational Story) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन से इंग्लिश लिटरेचर में स्नातक की पढ़ाई को पूरा किया। पढ़ाई के दौरान आशना ने अपने सपना पर फोकर किया। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स की डिग्री को प्राप्त किया पढ़ाई के साथ ही में आशना ने यूपीएससी (UPSC) की करनी शुरू कर दी। तैयारी के दौरान आशना वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में मदद करने वाले एक एनजीओ के साथ काम करती रहीं।
तीसरी बार में पास किया यूपीएसी
आशना चौधरी ने 2019 में ही अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री को पूरा कर लिया, जिसके बाद इन्होंने यूपीएससी (IPS Aashna Chaudhary UPSC Stratergy) की तैयारी करनी शुरू कर दी। इन्होंने बिना कोचिंग के ही एक साल की तैयारी की। जिसके बाद 2020 में इन्होंने अपना पहला अटेम्प्ट दिया लेकिन वह प्रिलिम्स की परीक्षा को पास नहीं कर पाई। 2021 में आशना चौधरी ने दूसरी बार परीक्षा दी लेकिन इस बार वे सिर्फ ढाई अंकों से प्रिलिम्स (UPSC Prelims) में चूक गईं। दो बार प्रीलिम्स में फेल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार में उन्होंने परीक्षा को पास किया।
2022 में पास की परीक्षा-
आशना चौधरी (IPS Aashna Chaudhary Upsc ki strategy) ने तीसरी बार में ही यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी पिछली गलतियों को देखकर सीख ली और अपनी गलतियों को पीछे छोड़ा और मेहनत करके परीक्षा को पास किया। जिसके बाद तैयारी की रणनीति में उन्होंने सुधार किया और कड़ी मेहनत करनी शुरू की, जिसके बाद उन्होंने मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करते हुए उत्तर लिखने की प्रैक्टिस की और 2022 में उन्होंने परीक्षा को दिया और परीक्षा पास की।
इतने अंकों से पास की परीक्षा-
आशना चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा को 2022 में पास किया था। 2022 में उन्हें 2025 में से कुल 922 अंक हासिल हुए, जिसके साथ उन्हें 116वीं रैंक मिली। लेकिन आशना (IPS Aashna Chaudhary Rank) का सपना आईपीएस बनने का था, जिसके लिए उन्होंने प्रेफरेंस में भी आईएएस को ही भरा था।
सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स-
आशना चौधरी की सोशल मीडिया पर खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम (IPS Aashna Chaudhary Instagram) पर ही उनके करीब ढ़ाई लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ये अपने ग्लैमरस लुक और अंदाज की वजह ये जानी जाती हैं इसके अलावा यूपीएससी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरक जानकारी अभी शेयर करती हैं।