My job alarm

IAS Story: ये है एक रुपये सैलरी लेने वाला सबसे अमीर IAS अफसर , 8.90 करोड़ की है संपत्ति

Richest IAS: भारत में सबसे प्रतिष्ठित पद आईएएस और आईपीएस हैं। इसी के चलते भारत में हर साल लाखों विघार्थी दिन रात युपीएएसी (Cabinet Secretary Of India Salary) के लिए मेहनत करते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। क्योंकि इस परीक्षा को पास करने वालों का पुरा लाइफस्टाइल बदल जाता हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस देश का सबसे अमीर आईएएस हैं...
 | 
IAS Story: ये है एक रुपये सैलरी लेने वाला सबसे अमीर IAS अफसर , 8.90 करोड़ की है संपत्ति

My job alarm - (IAS Salary) भारत में बहुत से लोगों को लगता है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं। इसलिए क्योंकि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद अफसर बनते हैं और अफसर के खूब ठाठ बाठ (how to become cabinet secretary) होते हैं। खूब अच्छी सैलरी मिलती है बढ़िया घर मिलता है। अगर हम आपको बताएं कि सब लोग सिर्फ इसीलिए यूपीएससी क्लियर नहीं करते कि उन्हें सिक्योर और बढ़िया जॉब मिल जाए। 


अक्सर दुनिया के सबसे अमीर आदमियों के किस्से आम बात हैं। इसी के चलते बता दें सबसे अमीर आदमी बर्नाड अनॉल्ट हैं, जबकि भारत का सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी है। लेकिन क्या आप जानते हैं (salary of cabinet secretary of india) देश का सबसे अमीर आईएएस कौन है? एक सवाल ये भी कि जब सिविल सर्विस में कुछ लाख रुपए सैलरी होती है तो फिर ये इतने करोड़ रुपए के मालिक कैसे बनें। इस आर्टिकल में हम उनके बारे में जानेंगें-


हम आपको एक ऐसे अफसर अमित कटारिया के बारे में बताने जा रहे हैं, उनकी संपत्ति करोडों में हैं। आपके लिए सबसे हैरानी (Richest IAS) की बात यह बात यह हैं कि ये आईएएस अफसर सैलरी के तौर पर लेते हैं मात्र एक रुपया लेते हैं। फिर भी ये देश के बेहद अमीर आदमी हैं। तो आइए जानते हैं कि इनकम का सोर्स क्या हैं?

 

सबसे अमीर आईएएस कौन?
देश के सबसे अमीर अफसर की बात की जाए तो उनमें अमित कटारिया का नाम भी शुमार है। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर अमित कटारिया भारत में इसलिए फेमस है कि वह ₹1 के तौर पर सैलरी लेते हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि बिना सैलरी लिए घर का खर्चा कैसे चलता है। तो बता दे अमित कटारिया का फैमिली बिजनेस है। गुड़गांव में उनके परिवार का (Highest Paying Jobs) कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है। उनके पास अपना जीवन चलाने के लिए पर्याप्त संपत्ति है और जब उनसे उनके वेतन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिस्टम में बदलाव लाने के लिए आईएएस में शामिल हुए हैं। वह उन कुछ ईमानदार अधिकारियों में से एक हैं जो अभी भी ईमानदारी से देश की सेवा कर रहे हैं।

कितनी है संपत्ति?
सुत्रों के मुताबिक बता दें कि अमित कटारिया की कुल संपत्ति करीब 9 करोड़ के आसपास यानी 8.80 करोड़ है। उनकी सालाना इनकम 24 लाख रुपए है जो कि उनके फैमिली बिजनेस से होती है जिसे उनके परिवार के बाकी सदस्य चलाते हैं। उसकी बेसिक पे 56000 होती है इसके साथ ही (Richest IAS Net Worth) उसे डीए, टीए, एचआरए जैसे भत्ते भी मिलते हैं। साल 2021 में अमित कटारिया की सैलरी 1.47 लाख रुपए प्रति महीने थी। बता दें कि फिलहाल वह छत्तीसगढ़ में जॉइंट सेक्रेटरी ग्रामीण विकास के पद पर हैं। एक कैबिनेट सचिव के लिए यह वेतन 2,50,000 रुपए प्रति माह तक पहुंच सकता है, जो एक आईएएस अधिकारी के लिए सर्वोच्च पद है। आईएएस अधिकारियों को ग्रेड वेतन नामक अतिरिक्त भुगतान भी मिलता है, जो उनके पद के आधार पर अलग होता है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now